रामपुर : आजाद समाज पार्टी (भीम आर्मी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद बुधवार को समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट के समर्थन के लिए रामपुर पहुंचे. रामपुर में समाजवादी पार्टी और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया. चंद्रशेखर आजाद ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद वह आजम खान के आवास पर पहुंचे और उनसे उनका हाल जाना. बुधवार को चंद्रशेखर आजाद आजम खान के प्रत्याशी आसिम राजा के समर्थन में जनसंपर्क करेंगे.
रामपुर पहुंचे चंद्रशेखर आजाद ने कहा रामपुर में बदलाव की आंधी चलेगी. खतौली में भी माहौल अच्छा है. उन्होंने कहा कि जब सत्ता तानाशाही और अहंकारी हो जाए तो किसी भी निर्दोष को सजा हो सकती है. मैं खुद 16 महीने जेल काट कर आया हूं. बीजेपी की योगी सरकार ने उनके ऊपर भी रासुका लगाई. आजाद ने कहा कि यह दमनकारी सरकार है. जो लोग अन्याय अत्याचार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, उन लोगों को इस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
योगी सरकार की आलोचना करते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि बीजेपी के एक मंत्री को सजा होती है तो वह फाइल लेकर भाग जाते हैं. कानून व्यवस्था पर सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में रोज महिलाओं के साथ रेप और हत्याएं हो रही हैं. बेरोजगारी चरम पर है. महंगाई बढ़ रही है. उन्होंने बताया कि वह बुधवार को रामपुर में ठहरेंगे और डर के माहौल के खिलाफ लोगों को भरोसा दिलाएंगे. अगर सरकार गोली चलाएगी तो वह गोली सबसे पहले खाएंगे. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई संविधान और लोकतंत्र बचाने की है. अगर खून से भी सींचनी पड़ी तो इसे अपना हम खून देकर सींचेंगे.
पढ़ें : गुपचुप गलियों की खाक छान रहे आजम खान, रूठों को गले लगा मना रहे