रामपुर: जिले में अपने परिचित के साथ घर वापस जाते समय एक महिला के साथ दुष्कर्म और मारपीट करने का मामला सामने आया है. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है.
क्या है पूरा मामला
- 11 जून 2019 को मिलक थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ कुछ युवकों ने दुष्कर्म और मारपीट की.
- पीडि़ता की तहरीर पर पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है.
- आरोपी युवकों में से तीन की पहचान कर ली गई है.
- पुलिस अधीक्षक ने मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए जल्द ही घटना के दोषियों को गिरफ्तार करने को कहा है.
- महिला के साथ मारपीट और दुष्कर्म का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस मामले की सूचना हमें 15 जून को मिली, जिसमें तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर ली गई. चार टीमों का गठन किया गया है. जल्द ही आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक, रामपुर