ETV Bharat / state

रामपुर: आजम खां सहित 4 लोगों पर बिल्डिंग कब्जा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज - आजम खां सहित 4 लोगों पर सरकारी बिल्डिंग कब्जा करने के आरोप में मुकद्दमा दर्ज

यूपी के रामपुर में बिल्डिंग कब्जा करने के आरोप में आजम खां सहित 4 लोगों के खिलाफ धारा 392, 427और 448 में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

आजम खां (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 10:28 PM IST

रामपुर: सपा सांसद आजम खां की मुश्किलें और मुकदमे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. पीड़ित के मुताबिक उसके क्वालिटी बार पर सन 2013 में इन लोगों ने लूटपाट और तोड़फोड़ की थी. उस जगह को पूर्व मंत्री आजम खां की पत्नी तंजीम फातमा के नाम आवंटित कर दिया था. बिल्डिंग कब्जा करने के आरोप में आजम खां उनके 3 सहयोगी सहित चार लोगों पर खिलाफ धारा 392,427और 448 में मुकदमा दर्ज कराया है.

आजम खां सहित 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज.

इसे भी पढ़ें- शामली: आजम खां के बाद मुश्किल में फंसे सपा के ये विधायक


रामपुर कोतवाली सिविल लाइंस के रेलवे स्टेशन रोड पर विकास भवन के बराबर जिला सहकारी संघ की जमीन पर क्वालिटी बार रेस्टोरेन्ट था. जिसको पीड़ित गगन लाल अपना होटल का कारोबार करता था. पीड़ित के मुताबिक 13 फरवरी 2013 को दोपहर में इंस्पेक्टर आले हसन, कोतवाली सिविल लाइंस पूर्व मंत्री आजम खां, जिला सहकारी बैंक के सचिव कामिल खान और सहकारी संघ के चेयरमैन मास्टर जाफर उसकी दुकान पर पहुंचे और उसकी दुकान का सामान निकाल कर फेंकना शुरू कर दिया. गगन लाल ने जब पूछा तो बोले यह दुकान आजम की पत्नी तंजील फातमा के नाम आवंटित होनी है. तुम खाली कर दो और दुकान के गल्ले में रखे 16500 रुपये आले हसन ने लूट कर उसको दुकान से बेदखल कर दिया. जिला सहकारी संघ के चेयरमैन ने तंजीम फातमा को वह दुकान आवंटित कर दी. उस वक्त जब गगन लाल ने इनके खिलाफ आवाज उठाई थी, तब पीड़ित को झूठे मुकदमे में बंद करा दिया था. जिसमें पीड़ित को अपनी जमानत करानी पड़ी थी.

पीड़ित गगन लाल ने बताया कि सन 2013 में वे यहां पर क्वालिटी रेस्टोरेंट करके एक दुकान चलाता था. आजम खां ने मेरा क्वालिटी रेस्टोरेंट खाली करा लिया और इस जगह को अपनी पत्नी तंजील फातमा के नाम आवंटित करा दिया. इस संबंध में मैंने एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी महोदय को दिया था. बुधवार आजम खान तत्कालीन सीओ आले हसन खां,सहकारी संघ के सचिव कामिल खां और सहकारी संघ के चेयरमैन मास्टर जाफर सहित चार लोगो के खिलाफ धारा 392,427और 448 में मुकदमा दर्ज कराया है.



कोतवाली सिविल लाइंस का मामला है पीड़ित गगन लाल ने एक मामला 4 लोगो के ख़िलाफ़ पंजीकृत कराया है जिसमें पूर्व सीओ आले हसन, पूर्व मंत्री आजम खां ,जिला सहकारी संघ के सचिव कामिल खां , जिला सहकारी संघ के चेयरमैन मास्टर जाफर, इन चारों के खिलाफ मामला पंजीकृत कराया है.
-सीओ सिटी सत्यजीत गुप्ता

रामपुर: सपा सांसद आजम खां की मुश्किलें और मुकदमे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. पीड़ित के मुताबिक उसके क्वालिटी बार पर सन 2013 में इन लोगों ने लूटपाट और तोड़फोड़ की थी. उस जगह को पूर्व मंत्री आजम खां की पत्नी तंजीम फातमा के नाम आवंटित कर दिया था. बिल्डिंग कब्जा करने के आरोप में आजम खां उनके 3 सहयोगी सहित चार लोगों पर खिलाफ धारा 392,427और 448 में मुकदमा दर्ज कराया है.

आजम खां सहित 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज.

इसे भी पढ़ें- शामली: आजम खां के बाद मुश्किल में फंसे सपा के ये विधायक


रामपुर कोतवाली सिविल लाइंस के रेलवे स्टेशन रोड पर विकास भवन के बराबर जिला सहकारी संघ की जमीन पर क्वालिटी बार रेस्टोरेन्ट था. जिसको पीड़ित गगन लाल अपना होटल का कारोबार करता था. पीड़ित के मुताबिक 13 फरवरी 2013 को दोपहर में इंस्पेक्टर आले हसन, कोतवाली सिविल लाइंस पूर्व मंत्री आजम खां, जिला सहकारी बैंक के सचिव कामिल खान और सहकारी संघ के चेयरमैन मास्टर जाफर उसकी दुकान पर पहुंचे और उसकी दुकान का सामान निकाल कर फेंकना शुरू कर दिया. गगन लाल ने जब पूछा तो बोले यह दुकान आजम की पत्नी तंजील फातमा के नाम आवंटित होनी है. तुम खाली कर दो और दुकान के गल्ले में रखे 16500 रुपये आले हसन ने लूट कर उसको दुकान से बेदखल कर दिया. जिला सहकारी संघ के चेयरमैन ने तंजीम फातमा को वह दुकान आवंटित कर दी. उस वक्त जब गगन लाल ने इनके खिलाफ आवाज उठाई थी, तब पीड़ित को झूठे मुकदमे में बंद करा दिया था. जिसमें पीड़ित को अपनी जमानत करानी पड़ी थी.

पीड़ित गगन लाल ने बताया कि सन 2013 में वे यहां पर क्वालिटी रेस्टोरेंट करके एक दुकान चलाता था. आजम खां ने मेरा क्वालिटी रेस्टोरेंट खाली करा लिया और इस जगह को अपनी पत्नी तंजील फातमा के नाम आवंटित करा दिया. इस संबंध में मैंने एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी महोदय को दिया था. बुधवार आजम खान तत्कालीन सीओ आले हसन खां,सहकारी संघ के सचिव कामिल खां और सहकारी संघ के चेयरमैन मास्टर जाफर सहित चार लोगो के खिलाफ धारा 392,427और 448 में मुकदमा दर्ज कराया है.



कोतवाली सिविल लाइंस का मामला है पीड़ित गगन लाल ने एक मामला 4 लोगो के ख़िलाफ़ पंजीकृत कराया है जिसमें पूर्व सीओ आले हसन, पूर्व मंत्री आजम खां ,जिला सहकारी संघ के सचिव कामिल खां , जिला सहकारी संघ के चेयरमैन मास्टर जाफर, इन चारों के खिलाफ मामला पंजीकृत कराया है.
-सीओ सिटी सत्यजीत गुप्ता

Intro:Rampur up

स्लग सांसद आज़म खान सहित 4 लोगो पर मुकद्दमा दर्ज


एंकर सपा सांसद आजम खान की मुश्किलें और मुकदमें कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं आजम खान पर एक और सरकारी बिल्डिंग कब्जा करने के आरोप में उनके 3 सहयोगी सहित चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है आपको बता दें सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव दो दिवसीय दौरे पर रामपुर आए थे आजम खान के समर्थन में लेकिन 2 दिन उनके समर्थन का भी कोई असर नहीं हुआ आजम खान पर मुकदमों का सिलसिला लगातार जारी है जबकि अखिलेश यादव ने आजम खान पर दर्ज हुए सारे मुकदमे की फाइल लेकर राज्यपाल से मिलने का भी भरोसा दिलाया था उसके बावजूद भी आज़म खान पर मुकदमे दर्ज होने का सिलसिला अभी भी जारी है

Body:वियो रामपुर कोतवाली सिविल लाइंस के रेलवे स्टेशन रोड पर विकास भवन के बराबर ज़िला सहकारी संघ की ज़मीन पर कुवालिटी बार रेस्टोरेन्ट था जिसको पीड़ित गगन लाल अपना होटल का कारोबार करता था और उसका 2820 रुपए प्रति वर्ष किराया भी जिला सहकारी संघ रामपुर में जमा करता था पीड़ित के मुताबिक 13 फरवरी 2013 को दोपहर को स्पेक्टर आले हसन कोतवाली सिविल लाइंस,,, पुर्व मंत्री आजम खान,,, जिला सहकारी बैंक के सचिव कामिल खान,,, और सहकारी संघ के चेयरमैन मास्टर जाफर,,, उसकी दुकान पर पहुंचे और उसकी दुकान का सामान निकाल कर फेंकना शुरू कर दिया,, गगन लाल ने जब पूछा तो बोले यह दुकान आजम की पत्नी तंजील फातमा के नाम आवंटित होनी है तुम खाली कर दो बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के अपने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए प्रार्थी की दुकान का सामान बाहर फेंक दिया और दुकान के गल्ले में रखे ₹16500आले हसन ने लूट लिए और प्रार्थी की दुकान से उसको बेदखल कर दिया जिला सहकारी संघ के चेयरमैन ने तंजीम फातमा को वह दुकान आवंटित कर दी उस वक्त जब प्रार्थी ने इनके खिलाफ आवाज उठाई थी तब प्रार्थी को झूठे मुकदमे में बंद करा दिया था जिसमें प्रार्थी को अपनी जमानत करानी पड़ी थी
Conclusion:
वियो 1 हमने इस मामले पर पीड़ित गगन लाल से बात की तो उसने बताया कि सन 2013 में वे यहां पर क्वालिटी रेस्टोरेंट करके एक दुकान चलाता था अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए आजम खान ने अपनी सत्ता का दुरुपयोग करते हुए मुझसे यह मेरा क्वालिटी रेस्टोरेंट खाली करा लिया और इस जगह को आजम खान ने अपनी पत्नी तंजील फातमा के नाम आवंटित करा दिया इस संबंध में मैंने एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी महोदय को दिया था इस संबंध में आज आज़म खान,,, तत्कालीन सीओ आले हसन खान,,, सहकारी संघ के सचिव कामिल खान,,, और सहकारी संघ के चेयरमैन मास्टर जाफर सहित चार लोगो के खिलाफ धारा 392,,,427,,,और 448 में मुकदमा दर्ज कराया है,,

वियो 2 वहीं इस मामले पर हमने सीओ सिटी सत्यजीत गुप्ता से बात की तो उन्होंने बताया कोतवाली सिविल लाइंस का मामला है और इसमें पीड़ित गगन लाल ने एक मामला 4 लोगो के ख़िलाफ़ पंजीकृत कराया है जिसमें पूर्व सीओ आले हसन,,, पूर्व मंत्री आजम खान,,, जिला सहकारी संघ के सचिव कामिल खान,,, जिला सहकारी संघ के चेयरमैन मास्टर जाफर,,, इन चारों के खिलाफ मामला पंजीकृत कराया है पीड़ित के मुताबिक उसके क्वालिटी बार पर सन 2013 में यह लोग गए लूटपाट की तोड़फोड़ की और इनकी जो जगह थी उसको पूर्व मंत्री आजम खान की पत्नी तंजीम फातमा के नाम आवंटित कर दिया,,

बाइट सत्यजीत गुप्ता सीओ
बाइट गगन लाल पीड़ित
विसुअल बिल्डिंग

Reporter Azam khan 8218676978,,,8791987181

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.