रामपुर: सपा सांसद आजम खां की मुश्किलें और मुकदमे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. पीड़ित के मुताबिक उसके क्वालिटी बार पर सन 2013 में इन लोगों ने लूटपाट और तोड़फोड़ की थी. उस जगह को पूर्व मंत्री आजम खां की पत्नी तंजीम फातमा के नाम आवंटित कर दिया था. बिल्डिंग कब्जा करने के आरोप में आजम खां उनके 3 सहयोगी सहित चार लोगों पर खिलाफ धारा 392,427और 448 में मुकदमा दर्ज कराया है.
इसे भी पढ़ें- शामली: आजम खां के बाद मुश्किल में फंसे सपा के ये विधायक
रामपुर कोतवाली सिविल लाइंस के रेलवे स्टेशन रोड पर विकास भवन के बराबर जिला सहकारी संघ की जमीन पर क्वालिटी बार रेस्टोरेन्ट था. जिसको पीड़ित गगन लाल अपना होटल का कारोबार करता था. पीड़ित के मुताबिक 13 फरवरी 2013 को दोपहर में इंस्पेक्टर आले हसन, कोतवाली सिविल लाइंस पूर्व मंत्री आजम खां, जिला सहकारी बैंक के सचिव कामिल खान और सहकारी संघ के चेयरमैन मास्टर जाफर उसकी दुकान पर पहुंचे और उसकी दुकान का सामान निकाल कर फेंकना शुरू कर दिया. गगन लाल ने जब पूछा तो बोले यह दुकान आजम की पत्नी तंजील फातमा के नाम आवंटित होनी है. तुम खाली कर दो और दुकान के गल्ले में रखे 16500 रुपये आले हसन ने लूट कर उसको दुकान से बेदखल कर दिया. जिला सहकारी संघ के चेयरमैन ने तंजीम फातमा को वह दुकान आवंटित कर दी. उस वक्त जब गगन लाल ने इनके खिलाफ आवाज उठाई थी, तब पीड़ित को झूठे मुकदमे में बंद करा दिया था. जिसमें पीड़ित को अपनी जमानत करानी पड़ी थी.
पीड़ित गगन लाल ने बताया कि सन 2013 में वे यहां पर क्वालिटी रेस्टोरेंट करके एक दुकान चलाता था. आजम खां ने मेरा क्वालिटी रेस्टोरेंट खाली करा लिया और इस जगह को अपनी पत्नी तंजील फातमा के नाम आवंटित करा दिया. इस संबंध में मैंने एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी महोदय को दिया था. बुधवार आजम खान तत्कालीन सीओ आले हसन खां,सहकारी संघ के सचिव कामिल खां और सहकारी संघ के चेयरमैन मास्टर जाफर सहित चार लोगो के खिलाफ धारा 392,427और 448 में मुकदमा दर्ज कराया है.
कोतवाली सिविल लाइंस का मामला है पीड़ित गगन लाल ने एक मामला 4 लोगो के ख़िलाफ़ पंजीकृत कराया है जिसमें पूर्व सीओ आले हसन, पूर्व मंत्री आजम खां ,जिला सहकारी संघ के सचिव कामिल खां , जिला सहकारी संघ के चेयरमैन मास्टर जाफर, इन चारों के खिलाफ मामला पंजीकृत कराया है.
-सीओ सिटी सत्यजीत गुप्ता