रामपुर: केंद्र सरकार ने NRC (राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर) और CAB (नागरिकता संशोधन बिल) पारित करके कानून बनाने के लिए राष्ट्रपति को भेज दिया है. इसके खिलाफ रामपुर के मुस्लिम समुदाय में आक्रोश है. गुरुवार को मुस्लिम धर्मगुरु फरहत अहमद जमाली और समाजसेवी फैसल खान लाला सहित कई दर्जन मुस्लिम समाज के लोग जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. उन्होंने राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया.
साजिशों का एक बहुत बड़ा हिस्सा है NRC
मुस्लिम धर्मगुरु फरहत अहमद जमाली ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार मुसलमानों के खिलाफ तरह-तरह की साजिश हो रही है. उन्हीं साजिशों का एक बहुत बड़ा हिस्सा NRC और CAB है. मुसलमानों को पूरी तरह से नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. इसे हिंदुस्तान का मुसलमान किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा.
CAB आर्टिकल 14 का खुला उल्लंघन है
समाजसेवी फैसल खान लाला ने कहा हाल ही में केंद्र सरकार ने सीएबी बिल पारित किया है. वह आर्टिकल 14 का खुला उल्लंघन है और मुसलमानों पर सीधा हमला है. इस देश का मुसलमान इस बिल को कुबूल नहीं करेगा. इसके विरोध के राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया है.
इसे भी पढ़ें:- प्रर्दशन के दौरान सड़क पर लेटे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, पुलिस यूं घसीटकर ले गई बस में