ETV Bharat / state

रामपुर में उपचुनाव को लेकर खिचड़ी पंचायत, मुख्तार अब्बास नकवी ने आजम खान की ली चुटकी

author img

By

Published : Nov 26, 2022, 3:59 PM IST

Updated : Nov 26, 2022, 6:11 PM IST

रामपुर में हो रहे उपचुनाव को लेकर खिचड़ी पंचायत का आयोजन किया गया. जिसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Former Cabinet Minister Mukhtar Abbas Naqvi) ने शिरकत की और आजम खान पर चुटकी भी ली.

मुख्तार अब्बास नकवी
मुख्तार अब्बास नकवी

रामपुर: शहर विधानसभा पर होने उपचुनाव (By-election in Rampur)को लेकर भाजपा और समाजवादी पार्टी पूरे दमखम मैदान में उतर चुकी हैं. लगातार अपने अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए दोनों पार्टियों के नेता प्रचार करने पहुंच रहे हैं और एक दूसरे जुबानी प्रहार कर रहे हैं. इसी कड़ी में तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Former Cabinet Minister Mukhtar Abbas Naqvi) ने ककरोआ गांव में आयोजित खिचड़ी पंचायत में हिस्सा लिया. वहीं, बिना नाम लिए सपा नेता आजम खान (SP Leader Azam Khan)पर चुटकी भी ली.

मुख्तार अब्बास नकवी
गन्ना खाते मुख्तार अब्बास नकवी और अन्य मंत्री.

नकवी ने यहां गांव की जनता से भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट की अपील की और जमीन पर बैठकर खिचड़ी का आनंद भी लिया और गन्ने भी खाए. राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, सांसद घनश्याम सिंह लोधी और प्रत्याशी आकाश सक्सेना भी गन्ने खाते नजर आए.

इस दौरान खिचड़ी पंचायत को संबोधित करते हुए नकवी ने कहा कि 'यह जो जन चौपाल है, वोटों की ठेकेदारी नहीं बल्कि विकास में भागीदारी के लिए है. भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व वोटों के ठेकेदार ही नहीं बल्कि विकास में भागीदारी पर विश्वास भी करता है. इस सरकार में आप लोगों को बिना भेदभाव के सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं.'

पंचायत को संबोधित करते मुख्तार अब्बास नकवी.
पंचायत को संबोधित करते मुख्तार अब्बास नकवी.

नकवी ने बिना आजम खान का नाम लिए कहा कि 'आज रामपुर में एक के बाद एक चुनाव हो रहे हैं. अब जो उपचुनाव है वे विधानसभा का है. मुझे कोई कह रहा था कि यह गढ़ है किसी का. लेकिन बिना जमीन के जमीनदारी, बिना जनाधार के जागीरदारी नहीं होगी. आजकल बड़े-बड़े गढ़ भी गड्ढे में चले गए. गढ़ किसी का होना चाहिए तो लोगों के विकास का होना चाहिए. लोगों के विश्वास का होना चाहिए. लोगों की सुरक्षा का होना चाहिए लोगों की समृद्धि का होना चाहिए.'

इसे भी पढ़ें-मायावती ने किया ट्वीट, कहा, लगातार बढ़ती महंगाई से गरीब जनता परेशान

रामपुर: शहर विधानसभा पर होने उपचुनाव (By-election in Rampur)को लेकर भाजपा और समाजवादी पार्टी पूरे दमखम मैदान में उतर चुकी हैं. लगातार अपने अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए दोनों पार्टियों के नेता प्रचार करने पहुंच रहे हैं और एक दूसरे जुबानी प्रहार कर रहे हैं. इसी कड़ी में तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Former Cabinet Minister Mukhtar Abbas Naqvi) ने ककरोआ गांव में आयोजित खिचड़ी पंचायत में हिस्सा लिया. वहीं, बिना नाम लिए सपा नेता आजम खान (SP Leader Azam Khan)पर चुटकी भी ली.

मुख्तार अब्बास नकवी
गन्ना खाते मुख्तार अब्बास नकवी और अन्य मंत्री.

नकवी ने यहां गांव की जनता से भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट की अपील की और जमीन पर बैठकर खिचड़ी का आनंद भी लिया और गन्ने भी खाए. राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, सांसद घनश्याम सिंह लोधी और प्रत्याशी आकाश सक्सेना भी गन्ने खाते नजर आए.

इस दौरान खिचड़ी पंचायत को संबोधित करते हुए नकवी ने कहा कि 'यह जो जन चौपाल है, वोटों की ठेकेदारी नहीं बल्कि विकास में भागीदारी के लिए है. भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व वोटों के ठेकेदार ही नहीं बल्कि विकास में भागीदारी पर विश्वास भी करता है. इस सरकार में आप लोगों को बिना भेदभाव के सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं.'

पंचायत को संबोधित करते मुख्तार अब्बास नकवी.
पंचायत को संबोधित करते मुख्तार अब्बास नकवी.

नकवी ने बिना आजम खान का नाम लिए कहा कि 'आज रामपुर में एक के बाद एक चुनाव हो रहे हैं. अब जो उपचुनाव है वे विधानसभा का है. मुझे कोई कह रहा था कि यह गढ़ है किसी का. लेकिन बिना जमीन के जमीनदारी, बिना जनाधार के जागीरदारी नहीं होगी. आजकल बड़े-बड़े गढ़ भी गड्ढे में चले गए. गढ़ किसी का होना चाहिए तो लोगों के विकास का होना चाहिए. लोगों के विश्वास का होना चाहिए. लोगों की सुरक्षा का होना चाहिए लोगों की समृद्धि का होना चाहिए.'

इसे भी पढ़ें-मायावती ने किया ट्वीट, कहा, लगातार बढ़ती महंगाई से गरीब जनता परेशान

Last Updated : Nov 26, 2022, 6:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.