रामपुर: सिविल लाइन थाना क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से एक बस अनियंत्रित होकर 15 फीट की ऊंचाई से नीचे जा गिरी. जिससे इस हादसे में बस कंडक्टर दानिश की मौत हो गई. वहीं बस चालक वसीम और हेल्पर पप्पू घायल हो गए. हादसे के बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया. वहीं मृतक दानिश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया .
ईद के एक दिन पहले दानिश की मौत
- बस और ट्रक की टक्कर में बस कंडक्टर दानिश की मौत हो गई.
- यह हादसा ईद के ठीक एक दिन पहले हुआ.
- जिससे मृतक दानिश के घर में कोहराम मच गया.
- इस घटना के बाद से उसके घर में गम का माहौल है.
इस घटना के बारे में हमने जिला अस्पताल के डॉक्टर सिराज से बात की तो उन्होंने बताया कि इस हादसे में घायल युवकों की हालत खतरे से बाहर है. वहीं एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है. जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी में रखवा दिया गया है.