रामपुर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह सोमवार को रामपुर पहुंचे, जहां अंबेडकर पार्क पर बीजेपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस वक्त पूरा देश भाजपा का गढ़ है. बीजेपी सभी धर्मों को साथ लेकर चल रही है, जिससे साबित होता है कि भाजपा सभी धर्मों की पार्टी है.
दरअसल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने जनपद पहुंच सबसे पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय (Pandit Deendayal Upadhyay) की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उसके बाद अंबेडकर पार्क में अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माला अर्पण किया और सैनी शाक्य कुशवाहा समाज के एक कार्यक्रम को भी संबोधित किया. उसके बाद प्रदेश अध्यक्ष का काफिला अंबेडकर पार्क से सिविल लाइन क्षेत्र के सहकारी बैंक, माल गोदाम का चौराहा और फिर उसके सांवरिया होटल में पहुंचा, जहां पर बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित किया.
वहीं, मीडिया से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा इस वक्त पूरा देश भाजपा का गढ़ है. अब किसी का कोई गढ़ नहीं है. भाजपा सभी धर्मों को साथ लेकर चल रही है. सभी धर्मों की पार्टी है भाजपा. कहा कि उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी आकाश सक्सेना है. इन्हीं के समर्थन में वोट की अपील करने रामपुर आया हूं. भारतीय जनता पार्टी शत-प्रतिशत जीतेगी. साथ ही रामपुर सपा का गढ़ है. इस पर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि आजमगढ़ भी सपा का गढ़ था और रामपुर की लोकसभा भी हम जीते. कोई गढ़ अब किसी का नहीं है. सारागढ़ और देश भाजपा का है.
यह भी पढ़ें- मथुरा में ऑनर किलिंग, पिता ने मर्डर करके सूटकेस में फेंकी थी बेटी की लाश