ETV Bharat / state

भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने लिखा पत्र, बोले- अब्दुल्ला आजम की विधायकी रद्द की जाए

रामपुर शहर विधायक आकाश सक्सेना ने प्रमुख सचिव विधानसभा को एक पत्र लिखा विधानसभा की सीट को निरस्त करने की मांग की है. गौरतलब है कि छजलैट बवाल में सपा नेता आजम खान और उनके विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम को दोषी मानते हुए दो-दो साल की सजा सुनाई थी.

etv bharat
सपा नेता आजम खान
author img

By

Published : Feb 14, 2023, 9:36 PM IST

रामपुरः सपा नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. सोमवार को एमपी एमएलए कोर्ट ने 15 साल पुराने छजलैट बवाल में सपा नेता आजम खान और उनके विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम को दोषी मानते हुए दो-दो साल की सजा सुनाई थी. साथ ही 3-3 हजार का जुर्माना भी लगाया था. 2 साल की सजा के बाद स्वार विधायक अब्दुल्लाह आजम की विधायकी जाना भी तय है. इसी को लेकर मंगलवार रामपुर शहर विधायक आकाश सक्सेना ने प्रमुख सचिव विधानसभा को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने मांग की है कि 'मुरादाबाद एमपी-एमएलए कोर्ट के निर्णय को संज्ञान में लेते हुए इसमें जो आगे की कार्यवाही है उसको अपनाते हुए जो विधानसभा की सीट है उसको रिक्त घोषित किया जाए'.

वहीं, इस मामले पर भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने कहा 'कल जो एमपी एमएलए कोर्ट मुरादाबाद का निर्णय आया था. इसमें आजम खान अब्दुल्ला आजम खान को सजा की गई थी, उसी को लेकर प्रमुख सचिव विधानसभा को मेने पत्र लिखा है. पत्र में हमने मांग की है कोर्ट के निर्णय को संज्ञान में लेते हुए आगे की कार्रवाई करते हुए स्वार की विधानसभा सीट को रिक्त घोषित किया जाए और आगे की जो प्रक्रिया है उसे अपनाया जाए'.

भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने कहा 'यह तो होना ही था. झूठ के पैर ज्यादा लंबे नहीं होते हैं और सत्य की जीत हमेशा होती है और हम शुरू से ही ये बात कहते चले आ रहे हैं कि सत्य की ही जीत होगी रामपुर में जिस तरह की राजनीति इन लोगों ने की थी, उसका अंत अब आपको देखने को मिल रहा है और आने वाले समय में जितने भी मुकदमे इन लोगों खिलाफ चल रहे हैं, उनमें भी इनको सजा होगी'.

पढ़ेंः कोर्ट ने आजम खान को 9 जनवरी को व्यक्तिगत पेश होने का दिया आदेश

रामपुरः सपा नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. सोमवार को एमपी एमएलए कोर्ट ने 15 साल पुराने छजलैट बवाल में सपा नेता आजम खान और उनके विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम को दोषी मानते हुए दो-दो साल की सजा सुनाई थी. साथ ही 3-3 हजार का जुर्माना भी लगाया था. 2 साल की सजा के बाद स्वार विधायक अब्दुल्लाह आजम की विधायकी जाना भी तय है. इसी को लेकर मंगलवार रामपुर शहर विधायक आकाश सक्सेना ने प्रमुख सचिव विधानसभा को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने मांग की है कि 'मुरादाबाद एमपी-एमएलए कोर्ट के निर्णय को संज्ञान में लेते हुए इसमें जो आगे की कार्यवाही है उसको अपनाते हुए जो विधानसभा की सीट है उसको रिक्त घोषित किया जाए'.

वहीं, इस मामले पर भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने कहा 'कल जो एमपी एमएलए कोर्ट मुरादाबाद का निर्णय आया था. इसमें आजम खान अब्दुल्ला आजम खान को सजा की गई थी, उसी को लेकर प्रमुख सचिव विधानसभा को मेने पत्र लिखा है. पत्र में हमने मांग की है कोर्ट के निर्णय को संज्ञान में लेते हुए आगे की कार्रवाई करते हुए स्वार की विधानसभा सीट को रिक्त घोषित किया जाए और आगे की जो प्रक्रिया है उसे अपनाया जाए'.

भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने कहा 'यह तो होना ही था. झूठ के पैर ज्यादा लंबे नहीं होते हैं और सत्य की जीत हमेशा होती है और हम शुरू से ही ये बात कहते चले आ रहे हैं कि सत्य की ही जीत होगी रामपुर में जिस तरह की राजनीति इन लोगों ने की थी, उसका अंत अब आपको देखने को मिल रहा है और आने वाले समय में जितने भी मुकदमे इन लोगों खिलाफ चल रहे हैं, उनमें भी इनको सजा होगी'.

पढ़ेंः कोर्ट ने आजम खान को 9 जनवरी को व्यक्तिगत पेश होने का दिया आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.