ETV Bharat / state

रामपुर: बीजेपी नेता अनुराग शर्मा की गोली मारकर हत्या - rampur news

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. परिजन घायल अवस्था में अनुराग शर्मा को जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर नहीं होने के कारण परिजनों ने जिला अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की.

रामपुर में भाजपा नेता की गोली मार कर हत्या
रामपुर में भाजपा नेता की गोली मार कर हत्या
author img

By

Published : May 21, 2020, 9:38 AM IST

Updated : May 21, 2020, 11:44 AM IST

रामपुर: कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र में बुधवार रात करीब 8:00 बजे बीजेपी नेता की दो अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बीजेपी नेता को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर नहीं होने के कारण परिजनों ने जिला अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की. साथ ही साथ पुलिस की मौजूदगी में अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों से गाली-गलौच भी की.

भाजपा नेता अनुराग शर्मा की गोली मारकर हत्या

आईजी रमित शर्मा भी जिला अस्पताल पहुंचे और मृतक की मां से पूछताछ की. परिजनों को विश्वास दिलाया कि उनके साथ इंसाफ किया जाएगा और जो भी हत्यारे हैं, उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

मृतक अनुराग शर्मा शिवसेना के पूर्व जिला संयोजक भी रह चुके हैं. उनकी पत्नी शालिनी शर्मा जो वार्ड नंबर 4 की मौजूद सभासद भी हैं. दूसरी अहम बात यह कि मृतक अनुराग शर्मा पर इससे पहले भी कई बार हमले हो चुके हैं. उन पर दो दर्जन से ज्यादा हत्या और डकैती के मामले भी दर्ज हैं.

मृतक अनुराग शर्मा आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति था. मौजूदा समय में मृतक अनुराग शर्मा भाजपा में शामिल था. ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि यह हत्या कहीं न कहीं पहले की रंजिश और गुटबाजी का ही नतीजा है.

इसे भी पढ़ें:-यूपी में खाद्य विभाग ने बनाए रिकॉर्ड, लॉकडाउन में बनाए गए 7.88 लाख नए राशन कार्ड

अनुराग शर्मा स्कूटी से कहीं जा रहे थे, इसी दौरान हमलावरों ने उनको दो गोली मारी. मृतक का पोस्टमार्टम चल रहा है और परिवार वालों से मिली तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी, बाकी हमारी इन्वेस्टिगेशन जारी है. जिस तरह से परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की है, उसकी भी हम जांच करा रहे हैं.
शगुन गौतम, पुलिस अधीक्षक

रामपुर: कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र में बुधवार रात करीब 8:00 बजे बीजेपी नेता की दो अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बीजेपी नेता को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर नहीं होने के कारण परिजनों ने जिला अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की. साथ ही साथ पुलिस की मौजूदगी में अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों से गाली-गलौच भी की.

भाजपा नेता अनुराग शर्मा की गोली मारकर हत्या

आईजी रमित शर्मा भी जिला अस्पताल पहुंचे और मृतक की मां से पूछताछ की. परिजनों को विश्वास दिलाया कि उनके साथ इंसाफ किया जाएगा और जो भी हत्यारे हैं, उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

मृतक अनुराग शर्मा शिवसेना के पूर्व जिला संयोजक भी रह चुके हैं. उनकी पत्नी शालिनी शर्मा जो वार्ड नंबर 4 की मौजूद सभासद भी हैं. दूसरी अहम बात यह कि मृतक अनुराग शर्मा पर इससे पहले भी कई बार हमले हो चुके हैं. उन पर दो दर्जन से ज्यादा हत्या और डकैती के मामले भी दर्ज हैं.

मृतक अनुराग शर्मा आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति था. मौजूदा समय में मृतक अनुराग शर्मा भाजपा में शामिल था. ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि यह हत्या कहीं न कहीं पहले की रंजिश और गुटबाजी का ही नतीजा है.

इसे भी पढ़ें:-यूपी में खाद्य विभाग ने बनाए रिकॉर्ड, लॉकडाउन में बनाए गए 7.88 लाख नए राशन कार्ड

अनुराग शर्मा स्कूटी से कहीं जा रहे थे, इसी दौरान हमलावरों ने उनको दो गोली मारी. मृतक का पोस्टमार्टम चल रहा है और परिवार वालों से मिली तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी, बाकी हमारी इन्वेस्टिगेशन जारी है. जिस तरह से परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की है, उसकी भी हम जांच करा रहे हैं.
शगुन गौतम, पुलिस अधीक्षक

Last Updated : May 21, 2020, 11:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.