ETV Bharat / state

आजम खान देंगे संसद से इस्तीफा !

रामपुर लोकसभा सीट से आजम खान ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने अपने खिलाफ चुनाव लड़ रहीं भाजपा प्रत्याशी जया प्रदा को काफी वोटों के अंतर से शिकस्त दी है. आजम खान ने जीत के बाद रामपुर की जनता को बधाई दी है.

आजम खान ने रामपुर से जीत दर्ज की है.
author img

By

Published : May 24, 2019, 3:29 AM IST

Updated : May 24, 2019, 1:12 PM IST

रामपुर: रामपुर की जनता ने अपना नया सांसद आजम खान को चुन लिया है. आजम खान ने भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा को एक बड़े वोटो के अंतर से हराया है. लोकसभा चुनाव 2019 की आज मतगणना में भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा और गठबन्धन से सपा प्रत्याशी आजम खान आमने सामने थे.

आजम खान ने रामपुर से जीत दर्ज की है.
  • सुबह जब मतगणना शुरू हुई तो जयाप्रदा सिर्फ़ एक बार आजम खान से आगे रहीं.
  • देर रात मतगणनापूरी हुई. इस मतगणना में सपा प्रत्याशी आजम खान को 562187 वोट मिले.
  • भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा को 452035 वोट मिले.
  • आजम खान को 110152 वोटों से विजयी घोषित कर दिया गया.
  • देर रात तक चली मतगणना के बाद ज़िलाधिकारी आंजनेय कुमार ने उनको जीत प्रमाण पत्र दिया.

आजम खान ने अपनी हुई जीत पर रामपुर की जनता का शुक्रिया किया. उन्होंने कहा शांति से सत्ता परिवर्तन हो, देश वासियों ने फैसला लिया है. मेरे जैसे एक गरीब परिवार के व्यक्ति को लोग लंबे ज़माने से चुनते चले आ रहे हैं. मैं उनकी आवाज़ बनकर उनकी सेवा करता रहूंगा. इसके साथ ही आजम खान ने कहा है कि अगर मेरे विरोधी यह साबित कर देते हैं कि मुझे सिर्फ एक ही वर्ग का वोट मिला है तो मैं आठवें दिन अपनी संसद सदस्यता से इस्तीफा दे दूंगा.

रामपुर: रामपुर की जनता ने अपना नया सांसद आजम खान को चुन लिया है. आजम खान ने भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा को एक बड़े वोटो के अंतर से हराया है. लोकसभा चुनाव 2019 की आज मतगणना में भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा और गठबन्धन से सपा प्रत्याशी आजम खान आमने सामने थे.

आजम खान ने रामपुर से जीत दर्ज की है.
  • सुबह जब मतगणना शुरू हुई तो जयाप्रदा सिर्फ़ एक बार आजम खान से आगे रहीं.
  • देर रात मतगणनापूरी हुई. इस मतगणना में सपा प्रत्याशी आजम खान को 562187 वोट मिले.
  • भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा को 452035 वोट मिले.
  • आजम खान को 110152 वोटों से विजयी घोषित कर दिया गया.
  • देर रात तक चली मतगणना के बाद ज़िलाधिकारी आंजनेय कुमार ने उनको जीत प्रमाण पत्र दिया.

आजम खान ने अपनी हुई जीत पर रामपुर की जनता का शुक्रिया किया. उन्होंने कहा शांति से सत्ता परिवर्तन हो, देश वासियों ने फैसला लिया है. मेरे जैसे एक गरीब परिवार के व्यक्ति को लोग लंबे ज़माने से चुनते चले आ रहे हैं. मैं उनकी आवाज़ बनकर उनकी सेवा करता रहूंगा. इसके साथ ही आजम खान ने कहा है कि अगर मेरे विरोधी यह साबित कर देते हैं कि मुझे सिर्फ एक ही वर्ग का वोट मिला है तो मैं आठवें दिन अपनी संसद सदस्यता से इस्तीफा दे दूंगा.

Intro:Rampur up
Reporter Azam khan 8218676978,,,,8791987181
स्लग आज़म खान एक लाख दस हज़ार से जीते

एंकर रामपुर में आज मतगड़ना का दिन था और हर प्रतियाशी की दिल की धड़कने आज तेज़ थी आज क्या होगा और रामपुर की जनता किस को अपना सांसद बनायेगी आज रामपुर की जनता अपना नया सांसद आज़म खान को चुन लिया और आज़म खान ने भाजपा प्रतियाशी जयाप्रदा को काफी वोटो के अंतर से हराया


Body:वियो लोकसभा चुनाव 2019 की आज मतगड़ना थी जिस में भाजपा प्रतियाशी जयाप्रदा और गठबन्धन सपा प्रतियाशी आज़म खान आमने सामने थे इन दोनों का कांटे का मुकाबला था और सुबह जब मतगड़ना शुरू हुई तो जयाप्रदा सिर्फ़ एक बार आज़म खान से आगे रही लेकिन उसके बाद से जहाँ का ओर जिस तहसील के वोट खुलते तो आज़म खान अपनी बढ़त बनाये हुए थे आखिर कार देर रात मतगड़ना पूरी हुई इस मतगड़ना मे सपा प्रतियाशी आज़म खान को 562187 वोट मिले और भाजपा प्रतियाशी जयाप्रदा 452035 वोट मिले इस हिसाब से आज़म खान को 110152 वोटो से विजयी घोषित कर दिया और देर रात तक चली मतगड़ना के बाद ज़िला अधिकारी आंजनेय कुमार ने उनको जीत प्रमाण पत्र देकर उनको हाथ जोड़ कर बधाई दी

वही आज़म खान ने अपनी हुई जीत पर रामपुर की जनता का शुक्रिया किया और कहा शांति से सत्ता परिवर्तन हो देश वासियों ने फैसला लिया है मेरे जैसे एक गरीब परिवार के व्यक्ति को लोग लंबे ज़माने से चुनते चले आ रहे है में उनकी आवाज़ बन कर उनकी सेवा करता रहूंगा


Conclusion:आज़म खान की इस जीत को लेकर रामपुर की जनता में काफी खुशी का माहौल है
बाइट आज़म खान
Last Updated : May 24, 2019, 1:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.