ETV Bharat / state

रामपुर: नामांकन के बाद सपा नेता आजम खान ने प्रशासन को दी धमकी - uttar pradesh

सपा उम्मीदवार आजम खान और कांग्रेस के उम्मीदवार संजय कपूर ने आज लाव-लश्कर के साथ अपना-अपना नामांकन किया. इस नामांकन को लेकर रामपुर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बन्दोबस्त किए थे.

रामपुर : नामांकन के बाद सपा नेता आजम खान ने प्रशासन को दी धमकी
author img

By

Published : Apr 2, 2019, 6:42 PM IST

रामपुर:सपा उम्मीदवार आजम खान और कांग्रेस के उम्मीदवार संजय कपूर ने आज लाव-लश्कर के साथ अपना-अपना नामांकन किया. इस नामांकन को लेकर रामपुर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बन्दोबस्त किए थे. साथ ही बैरिकेड भी बनवाये गये थे और मीडिया को नामांकन से 100 मीटर के दायरे में रखा था. इस दौरान सिर्फ प्रत्याशी और उसके प्रस्तावक को ही अंदर जाने की अनुमति थी.

रामपुर :नामांकन के बाद सपा नेता आजम खान ने प्रशासन को दी धमकी

नामांकन के बाद आजम खान ने मंगलवार को किले के मैदान में जमा हुए लोगों को स्पीच दी. इसके बाद सब लोग जुलूस की शक्ल में किले के मैदान से रामपुर की सड़कों पर होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां कलेक्ट्रेट के गेट पर आजम खान के प्रस्तावक को पुलिस ने रोक लिया. इसपरसपा कार्यकर्ताओं की पुलिस से काफी नोक झोंक हुई.

इसके बादअपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार और कुंदरकी के सपा के विधायक फहीम के बीच भी काफीनोक-झोंक हुई.इतना ही नहीं,नामांकन करने के बाद सपा नेता आजम खान ने खुली हुई गाड़ी में बैठ कर प्रशासन को धमकी दे डाली और कहा किउंगली दिखाने का अधिकार प्रशासन को नहींहै.हमारे असले के लाइसेंस कैंसिल कर दिए.

रामपुर:सपा उम्मीदवार आजम खान और कांग्रेस के उम्मीदवार संजय कपूर ने आज लाव-लश्कर के साथ अपना-अपना नामांकन किया. इस नामांकन को लेकर रामपुर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बन्दोबस्त किए थे. साथ ही बैरिकेड भी बनवाये गये थे और मीडिया को नामांकन से 100 मीटर के दायरे में रखा था. इस दौरान सिर्फ प्रत्याशी और उसके प्रस्तावक को ही अंदर जाने की अनुमति थी.

रामपुर :नामांकन के बाद सपा नेता आजम खान ने प्रशासन को दी धमकी

नामांकन के बाद आजम खान ने मंगलवार को किले के मैदान में जमा हुए लोगों को स्पीच दी. इसके बाद सब लोग जुलूस की शक्ल में किले के मैदान से रामपुर की सड़कों पर होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां कलेक्ट्रेट के गेट पर आजम खान के प्रस्तावक को पुलिस ने रोक लिया. इसपरसपा कार्यकर्ताओं की पुलिस से काफी नोक झोंक हुई.

इसके बादअपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार और कुंदरकी के सपा के विधायक फहीम के बीच भी काफीनोक-झोंक हुई.इतना ही नहीं,नामांकन करने के बाद सपा नेता आजम खान ने खुली हुई गाड़ी में बैठ कर प्रशासन को धमकी दे डाली और कहा किउंगली दिखाने का अधिकार प्रशासन को नहींहै.हमारे असले के लाइसेंस कैंसिल कर दिए.

Intro:Rampur up
Reporter Azam Khan 8218676978,,,,8791987181
स्लग सपा नेता आज़म खान ने प्रशासन को दी धमकी

एंकर सपा उम्मीदवार आज़म खान और कांग्रेस के उम्मीदवार संजय कपूर ने आज लावलश्कर के साथ अपना अपना नामांकन किया इस नामांकन को लेकर रामपुर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बन्दोबस्त किये थे और कई ब्रीकेटिक गेट बनवाये गये थे और नामांकन से 100 मीटर के दायरे में मीडिया को भी दूर रखा था सिर्फ प्रतियाशी और उसका प्रस्तावक ही अंदर जा सकता था


Body:वियो रामपुर में सपा नेता आज़म खान ने आज अपना नामांकन किया सपा के लोग किले के मैदान में जमा हुए और वहाँ पर आज़म खान ने अपनी स्पीच दी और उसके बाद सब लोग जुलूस की शक्ल में किले के मैदान से रामपुर की सड़कों पर होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां कलेक्ट्रेट के गेट पर आज़म खान के प्रस्तावक जो सपा जिला अध्यक्ष अखिलेश है उनको पुलिस ने रोक लिया इस बात पर सपा कार्यकर्ताओ की पुलिस से काफी नोक झोंक हुई इस पर अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार की और कुंदरकी के सपा के विधायक फहीम की काफी नोक झोंक हुई लेकिन बाद में सब शांत हो गया

नामांकन करने के बाद सपा नेता आज़म खान ने खुली हुई गाड़ी में बैठ कर प्रशासन को धमकी दी कहा उंगली दिखाने का अधिकार प्रशासन को नही है हमारे असले के लाइसेंस केंसिल कर दिए

वही कांग्रेस उम्मीदवार संजय कपूर ने गांधी समाधि ओर अपने कैम्प कार्यलय पर पूरे जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओ को जमा किया और सभा को सम्बोधित किया उसके बाद संजय कपूर जुलूस की शक्ल में ज़िला कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपना नामांकन किया

संजय कपूर ने कहा ये दो विचार धारा के लोगो का चुनाव है एक तरफ राहुल गांधी है और दूसरी तरफ मोदी है


Conclusion:बरहाल इस बार चुनाव काफी दिलचस्प रहेगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.