ETV Bharat / state

CAB पर आजम खां बोले- सरकार सत्ता की ताकत का कर रही गलत इस्तेमाल - up news

सपा सांसद आजम खां ने सिटीजन अमेंडमेंट बिल को गलत ठहराया है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सत्ता की ताकत का गलत इस्तेमाल कर रही है. देश में बेरोजगारी चरम पर है. सरकार को उसकी कोई चिंता नहीं है.

ETV BHARAT
आजम खां ने CAB पर उठाये सवाल.
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 9:45 AM IST

Updated : Dec 10, 2019, 10:05 AM IST

रामपुर: सपा सांसद आजम खां ने पार्लियामेंट में सिटीजन अमेंडमेंट बिल पेश किये जाने पर सरकार पर सत्ता की ताकत का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. NRC लाने की तैयारी को लेकर पूछे गए सवाल पर सपा सांसद ने कहा कि देश में बेरोजगारी है, लोगों के कारोबार चौपट हो रहे हैं. सरकार को उसकी कोई चिंता नहीं है.

आजम खां ने CAB पर उठाये सवाल.

जिस सवाल पर देश आज बंटा हुआ है, इसी सवाल पर 1947 में भी बंटा था
आजम खां ने लोकसभा में सिटीजन अमेंडमेंट बिल पारित होने पर कहा कि ताकत के बल पर फैसला हुआ है. अपोजिशन की तादाद कम है. अपोजिशन कितनी ही सही बात कहे मगर उसकी सुनवाई नहीं होगी, लेकिन अच्छे लोकतंत्र की मिसाल यह है कि सत्ता पक्ष को अपोजिशन कि सही बात को न सिर्फ सुनना चाहिए बल्कि उसे मान लेना चाहिए, जिस सवाल पर देश आज बंटा हुआ है, इसी सवाल पर तो 1947 में भी बंटा था.

पढ़ें- रामपुर: छात्र ने लगाया पुलिसकर्मी पर मारपीट का आरोप, एसओ ने कार्रवाई की बात कही


सिटीजन अमेंडमेंट बिल के बाद एनआरसी बिल की तैयारी के सवाल पर आजम खां ने कहा इससे फायदा तो कोई बहुत नहीं होने वाला है. उन्होंने अपने ही अंदाज में जुगलबंदी करते हुए कहा कि एक बार चाइना ने अपनी आबादी के बारे में पूरी दुनिया को एक संदेश दिया था कि लोग आबादी कम करने के लिए कोशिश करते हैं और मैं आबादी बढ़ाने के लिए कोशिश करता हूं. इसलिए क्योंकि एक व्यक्ति जो एक पेट लेकर पैदा होता है वह दो हाथ और दो पैर लेकर पैदा होता है, क्योंकि अपने लोगों से काम लेना जानते हैं

उन्होंने कहा कि लगता ही नहीं था कि इतनी आबादी वाले देश में इतनी सड़कें खाली हैं, क्योंकि लोग काम पर लगे हुए हैं वह सड़कों पर नहीं घूम रहे, लेकिन वर्तमान में देश की फिजा कुछ और ही है, जो नहीं होनी चाहिए.

रामपुर: सपा सांसद आजम खां ने पार्लियामेंट में सिटीजन अमेंडमेंट बिल पेश किये जाने पर सरकार पर सत्ता की ताकत का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. NRC लाने की तैयारी को लेकर पूछे गए सवाल पर सपा सांसद ने कहा कि देश में बेरोजगारी है, लोगों के कारोबार चौपट हो रहे हैं. सरकार को उसकी कोई चिंता नहीं है.

आजम खां ने CAB पर उठाये सवाल.

जिस सवाल पर देश आज बंटा हुआ है, इसी सवाल पर 1947 में भी बंटा था
आजम खां ने लोकसभा में सिटीजन अमेंडमेंट बिल पारित होने पर कहा कि ताकत के बल पर फैसला हुआ है. अपोजिशन की तादाद कम है. अपोजिशन कितनी ही सही बात कहे मगर उसकी सुनवाई नहीं होगी, लेकिन अच्छे लोकतंत्र की मिसाल यह है कि सत्ता पक्ष को अपोजिशन कि सही बात को न सिर्फ सुनना चाहिए बल्कि उसे मान लेना चाहिए, जिस सवाल पर देश आज बंटा हुआ है, इसी सवाल पर तो 1947 में भी बंटा था.

पढ़ें- रामपुर: छात्र ने लगाया पुलिसकर्मी पर मारपीट का आरोप, एसओ ने कार्रवाई की बात कही


सिटीजन अमेंडमेंट बिल के बाद एनआरसी बिल की तैयारी के सवाल पर आजम खां ने कहा इससे फायदा तो कोई बहुत नहीं होने वाला है. उन्होंने अपने ही अंदाज में जुगलबंदी करते हुए कहा कि एक बार चाइना ने अपनी आबादी के बारे में पूरी दुनिया को एक संदेश दिया था कि लोग आबादी कम करने के लिए कोशिश करते हैं और मैं आबादी बढ़ाने के लिए कोशिश करता हूं. इसलिए क्योंकि एक व्यक्ति जो एक पेट लेकर पैदा होता है वह दो हाथ और दो पैर लेकर पैदा होता है, क्योंकि अपने लोगों से काम लेना जानते हैं

उन्होंने कहा कि लगता ही नहीं था कि इतनी आबादी वाले देश में इतनी सड़कें खाली हैं, क्योंकि लोग काम पर लगे हुए हैं वह सड़कों पर नहीं घूम रहे, लेकिन वर्तमान में देश की फिजा कुछ और ही है, जो नहीं होनी चाहिए.

Intro:
Rampur up

Story Slug: बाइट आज़म खान ऑन अमेंडमेंट बिल /एनआरसी।

एंकर :- रामपुर सांसद आजम खान ने पार्लिमेंट में सिटीजन अमेंडमेंट बिल पेश किये जाने पर मौजूदा सरकार पर सत्ता की ताकत गलत का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया वही इस बिल के बाद एनआरसी लाने की तैयारी को लेकर पूछे गए सवाल पर भी देश में बेरोजगारी के मुद्दे हो उठाते हुए कहा लोगों के पास कारोबार नहीं है काम नहीं है ।
Body:
वियो 1 :-आजम खान ने लोकसभा में सिटीजन अमेंडमेंट बिल पारित होने पर कहा ,,,ताकत के बल पर फैसला हुआ है और ताकत भी बड़ी ताकत है अपोजिशन की तादाद कम है अपोजिशन कितनी ही सही बात कहे तो उसकी सुनवाई नहीं होगी, लेकिन अच्छे लोकतंत्र की मिसाल यह है कि सत्ता पक्ष को अपोजिशन कि सही बात को न सिर्फ सुनना चाहिए बल्कि उसे मान लेना चाहिए जिस सवाल पर देश आज बटा हुआ है इसी सवाल पर तो 1947 में भी बटा था

लेकिन जो लोग पाकिस्तान नहीं गए थे उनके पास रास्ता था पाकिस्तान जाने का मुसलमानों के अलावा किसी के पास ऑप्शन नहीं था पाकिस्तान जाने का,,


वियो 2 :सिटीजन एमामेंट बिल के बाद एनआरसी बिल की तैयारी है के सवाल पर आजम खान ने कहा इससे फायदा तो कोई बहुत नहीं होने वाला है उन्होंने अपने ही अंदाज में जुगलबंदी करते हुए कहा एक बार चाइना ने अपनी आबादी के बारे में पूरी दुनिया को एक संदेश दिया था कि लोग आबादी कम करने के लिए कोशिश करते हैं और मैं आबादी बढ़ाने के लिए कोशिश करता हूं। इसलिए क्योंकि एक व्यक्ति जो एक पेट लेकर पैदा होता है वह दो हाथ और दो पैर लेकर पैदा होता है वह क्योंकि अपने लोगों से काम लेना जानते हैं


और हैरत आप करेंगे मैं जिस जमाने में गया था मुश्किल से 4 साल हुए होंगे लगता ही नहीं था कि इतनी आबादी वाले देश में इतनी सड़कें खाली क्यों हैं क्योंकि लोग काम पर लगे हुए हैं वह सड़कों पर वेकार नहीं फिर रहे थे

जापान में जूते के कारखाने में स्ट्राइक हुई तो उन्होंने प्रोडक्शन नहीं रोका बल्कि एक ही जूता बनाया जैसे 8 नंबर का जूता बनाया तो केवल दाएं पैर का बनाया, बाय का नहीं बनाया और जब हड़ताल खत्म हो गई तो उन्होंने बाय पैर का बना दिया प्रोडक्शन लॉस नहीं होने दिया नेशनल लॉस नहीं होने दिया आज हालात यह हैं कि लोगों के पास कारोबार नहीं है काम नहीं है।
Conclusion:बाइट आज़म खान सपा संसद
Reporter Azam khan 8218676978,,,8791987181
Last Updated : Dec 10, 2019, 10:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.