रामपुर. सपा के कद्दावर नेता आजम खान के परिवार की मुश्किलें कम होती नहीं दिखाई दे रहीं. चुनाव के तुरंत बाद आजम खान की पत्नी और उनके विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम खान के शस्त्र लाइसेंस खारिज किए जाने के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. डीएम कोर्ट में शस्त्र निरस्तीकरण का मामला दर्ज किया गया है. साथ ही दोनों को नोटिस भी जारी किए गए हैं.
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सपा सरकार में वरिष्ठ मंत्री रहे मोहम्मद आजम खान 2017 में उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद से ही सरकार के निशाने पर आ गए थे. उनके परिवार के विरुद्ध 200 से अधिक मामले दर्ज हैं. पिछले 2 साल से आजम खान सीतापुर जेल में हैं जबकि उनकी पूर्व विधायक पत्नी एक साल से अधिक जेल में रहकर और बेटा अब्दुल्लाह आजम खान 18 महीने जेल में रहकर जमानत पर छूटे हुए हैं.
इस बीच दोबारा आम चुनाव हुए और प्रदेश में योगी सरकार एक बार फिर से आ गई. योगी सरकार में आजम खान और उनके परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. जानकारी मिली है कि आजम खान की पत्नी और उनके बेटे के शस्त्र लाइसेंस खारिज किए जाने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है.
पढ़ेंः जौनपुर में अंबेडकर और बुद्ध प्रतिमा तोड़े जाने से बवाल, भारी संख्या में पुलिसबल तैनात
अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह के मुताबिक यह पूर्व विधायक हैं. आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा के नाम राइफल का लाइसेंस है. इनके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं जिसके कारण इनका लाइसेंस निरस्तरीकरण की रिपोर्ट भेजी गई है. वहीं, इनके बेटे विधायक मोहम्मद अब्दुल्लाह आजम के खिलाफ भी कई मुकदमें दर्ज हैं जिसके चलते इनके नाम रिवाल्वर के लाइसेंस को निरस्त करने की रिपोर्ट डीएम साहब के यहां भेजी गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप