रामपुर: सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम 2 पासपोर्ट और 2 जन्मप्रमाण पत्र के मामले में शनिवार को रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए. इस दौरान कोर्ट के बाहर भारी संख्या में आजम खां के समर्थकों का जमावड़ा लग गया.
सरकारी वकील अरुण प्रकाश सक्सेना ने बताया कि एमपी-एमएलए कोर्ट, एसीजीएम फर्स्ट रामपुर में आज दो प्रकरण हैं. इसमें दोनों गवाह तलब किए गए हैं. पासपोर्ट से संबंधित मामला 594/2019 थाना सिविल लाइंस का है. इसमें पासपोर्ट ऑफिसर मिस्टर नसीम अहमद को अदालत ने तलब किया है. उसे जिरह जारी है पिछली तारिखों से और दो जन्म प्रमाण पत्र में सेण्ट पॉल स्कूल के प्रिंसिपल को तलब किया गया है. इनसे भी जिरह जारी है. वहीं, न्यायालय में मामले की कार्यवाही चल रही है. इन दोनों मामलों में अब्दुल्ला आजम और आजम खां अभियुक्त हैं.
इसे भी पढे़ं- 27 महीने बाद जेल से रिहा हुए आजम खां, पहले भी काट चुके हैं 19 माह की जेल