रामपुर: मोहल्ला अस्तबल पर बुधवार को समाजवादी पार्टी की ओर से एक जनसभा का आयोजन किया गया. यह जनसभा आजम खां की प्रत्याशी पत्नी तंजीम फातिमा के लिए की गई थी, जिसमें आजम खां ने अपनी पत्नी के लिए लोगों से वोट की अपील की और साथ ही पीएम मोदी और सीएम योगी पर जमकर निशाना साधा.
पत्नी के लिए मांगे वोट
रामपुर के मौजूदा सपा सांसद आजम खां की पत्नी तंजीम फातिमा रामपुर नगर 37 विधानसभा से प्रत्याशी पद की उम्मीदवार हैं और आजम खां अपनी पत्नी को जीत दिलाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. एक जनसभा के दौरान आजम खां ने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा पुरस्कार नोबेल पुरस्कार होता है. इसको हासिल करने वाले ने कहा कि इस नोबेल पुरस्कार की खुशी का मैं क्या जश्न करूं, मेरा मुल्क बर्बाद हुआ जा रहा है.
ये भी पढ़ें:-भाजपा की नीतियों से समाज के हर तबके को मिला लाभ: सीएम योगी
आजम खां ने सरकार पर साधा निशाना
आजम खां ने अपने तल्ख अंदाज में कहा कि मोदी जी बचाओ, योगी जी बचाओ. 25 हजार होमगार्ड आपने निकाल दिए. यह कहकर कि आपके पास उनको देने के लिए तनख्वाह नहीं है. मुझे कुछ जानकारी और भी मिली है कि 15 हजार होमगार्ड अभी और निकाले जाएंगे. इस दौरान आजम खां को सुनने के लिए काफी तादाद में लोग जमा थे.