रामपुर: कोर्ट ने पत्नी और बेटे सहित आजम खान को 7 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. बुधवार को आजम खान पत्नी और बेटे अब्दुल्लाह आजम सहित अदालत में हाजिर हुए थे. आजम खां को फर्जी दस्तावेज मामले में एडीजे 6 अदालत में न्यायिक अभिरक्षा में लिया गया है. कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 2 मार्च की तारीख तय की है.
पिछले काफी समय से कोर्ट के बुलाने पर भी आजम खां हाजिर नहीं हुए थे. गैर हाजिरी के चलते कई बार कोर्ट द्वारा आजम खां के बेटे अब्दुल्लाह आजम और पत्नी तंजीन फातिमा के खिलाफ जमानती और गैर जमानती वारंट जारी किए जा चुके हैं. इस मामले पर आजम खां के वकील खलील उल्लाह खान ने कोर्ट में हाजिर होने की बात बताई.
उनके जितने भी मामले हैं, उन सब में ही हमने बेल एप्लीकेशन लगाई है. क्योंकि कोर्ट को भी यह ज्यादा बर्डन लग रहा है. कितनी एप्लीकेशन पर वे सुनवाई कर सकते हैं और कितनी एप्लीकेशन पर बाद में सुनवाई होगी.
-खलील उल्लाह खान, आजम खां के वकील