रामपुरः मृतक युवा किसान नवरीत की अंतिम अरदास का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में राजनीति पार्टियों के शीर्ष नेताओं ने हिस्सा लिया. साथ ही परिवार को ढांढस बंधाया. इस दौरान दादा हरदीप सिंह डिबडिबा ने कहा जो राजनीतिक पार्टी के लोग आए हैं. अगर वह ईमानदार हैं तो उन सब को एक साथ किसान के साथ खड़े होना चाहिए. सरकार के खिलाफ और किसानों के समर्थन में खड़े होना चाहिए.
जीतने वाले आंदोलन के साथ हर कोई
हरदीप सिंह ने कहा राजनीतिक पार्टियां इसलिए भी आईं हैं कि शायद उनको लगता अब इंतहा हो गई और अब आंदोलन भी बहुत मजबूत स्थिति में खड़ा है. यह विश्व लेवल का आंदोलन बन गया है. उनको यकीन हो गया है कि यह जीतने वाला आंदोलन है. जीतने वाले आंदोलन के साथ तो हर कोई खड़ा हो जाएगा.
गोली लगने से हुई पोते की मौत
हरदीप सिंह ने कहा उनके पोते की मौत गोली लगने से हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में भी लिखा है कि एक आगे से एंट्री पॉइंट है और पीछे से एग्जिट प्वाइंट है. वह एंट्री और एग्जिट प्वाइंट किस चीज का है. हरदीप सिंह ने कहा इंग्लैंड का जो एक्सपर्ट डॉक्टर हैं, जिसकी 23 पेज की रिपोर्ट है. रिपोर्ट में उसने कहा है कि नवरीत सिंह की मौत एक गोली नहीं दो गोलियों से हुई है. वे सारी रिपोर्ट मौजूद हैं और एक्सपर्ट की राय भी मौजूद है. उन्होंने क्लीयर राय दी है कि यह गोली लगने से मौत हुई है.