ETV Bharat / state

रामपुर में बोले अमर सिंह: आजम खान को चुनाव मैदान में नहीं, पागलखाने में होना चाहिए - lok sabha election 2019

शुक्रवार को जनपद के राम मनोहर लोहिया पार्क में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने कहा कि आजम खान की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. उन्हें चुनाव मैदान में नहीं, पागलखाने में होना चाहिए.

जनसभा को संबोधित करते राज्यसभा सांसद अमर सिंह
author img

By

Published : Apr 20, 2019, 7:57 AM IST

रामपुर : भाजपा की उम्मीदवार जयाप्रदा तीसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं. जनपद में उनका मुख्य मुकाबला गठबंधन के सपा प्रत्याशी आजम खान से है. अब राज्यसभा सांसद अमर सिंह जयाप्रदा के समर्थन में उतर आए हैं. वह शुक्रवार को रामपुर पहुंचे और एक जनसभा के दौरान आजम खान पर जमकर हमला बोला.

जनसभा को संबोधित करते अमर सिंह और भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा

अमर सिंह ने आजम खान पर बोला जुबानी हमला

  • जयाप्रदा ने शुक्रवार को राम मनोहर लोहिया पार्क में एक जनसभा को सम्बोधित किया. इस सभा के मुख्य अतिथि अमर सिंह थे.
  • अमर सिंह ने अपने भाषण के दौरान सपा नेता और गठबंधन प्रत्याशी आजम खान पर जमकर हमला बोला.
  • आजम खान ने अमर सिंह को बीमार कहा था. इस पर भी अमर सिंह ने पलटवार किया और साथ ही साथ लोगों को अपने क्षत्रिय होने का भी एहसास कराया.
  • अमर सिंह ने कहा कि मैं क्षत्रिय हूं और हमारे वंशज महाराणा प्रताप घास की रोटी खाकर भी जलालुद्दीन अकबर से लड़ते रहे.
  • अमर सिंह ने कहा कि क्षत्रिय हूं. मैं जब तक मर न जाऊं, बीमार नहीं होता हूं.
  • आजम खान पर हमला बोलते हुए अमर सिंह ने कहा तुम बीमार हो. तुम महिलाओं के अंदर के वस्त्र ताकते हो.
  • अमर सिंह ने कहा कि आजम खान की न नीति ठीक है और न ही नियत ठीक है.
  • अमर सिंह आजम खान के जयाप्रदा पर दिए विवादित बयान पर भी पलटवार किया और कहा कि तुम्हें शर्म नही आती. तुम्हारे घर में मां नही है क्या ? बेटी नही है क्या ? बहन नही है क्या ? क्या तुम अपने घर की महिलाओं के अंदर के कपड़े झांकते हो? आजम खान अगर आप में यह आदत है तो बहुत गन्दी आदत है. आप को चुनाव के मैदान में नही, आगरा के पागलखाने में होना चाहिए.

जयाप्रदा ने भी आजम खान पर कसा तंज
जयाप्रदा ने अपने भाषण के दौरान आजम खान पर हमला बोला और कहा कि एक भाई हैं, जो बहन के कपड़ों के बारे में टिप्पणी करते हैं कि वह किस तरह का पहनती हैं? किस तरह सजती हैं? किस तरह का ऊपर का वस्त्र है? किस तरह का अंदर का वस्त्र है? इसी पर वे टिप्पणी करते हैं.

रामपुर : भाजपा की उम्मीदवार जयाप्रदा तीसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं. जनपद में उनका मुख्य मुकाबला गठबंधन के सपा प्रत्याशी आजम खान से है. अब राज्यसभा सांसद अमर सिंह जयाप्रदा के समर्थन में उतर आए हैं. वह शुक्रवार को रामपुर पहुंचे और एक जनसभा के दौरान आजम खान पर जमकर हमला बोला.

जनसभा को संबोधित करते अमर सिंह और भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा

अमर सिंह ने आजम खान पर बोला जुबानी हमला

  • जयाप्रदा ने शुक्रवार को राम मनोहर लोहिया पार्क में एक जनसभा को सम्बोधित किया. इस सभा के मुख्य अतिथि अमर सिंह थे.
  • अमर सिंह ने अपने भाषण के दौरान सपा नेता और गठबंधन प्रत्याशी आजम खान पर जमकर हमला बोला.
  • आजम खान ने अमर सिंह को बीमार कहा था. इस पर भी अमर सिंह ने पलटवार किया और साथ ही साथ लोगों को अपने क्षत्रिय होने का भी एहसास कराया.
  • अमर सिंह ने कहा कि मैं क्षत्रिय हूं और हमारे वंशज महाराणा प्रताप घास की रोटी खाकर भी जलालुद्दीन अकबर से लड़ते रहे.
  • अमर सिंह ने कहा कि क्षत्रिय हूं. मैं जब तक मर न जाऊं, बीमार नहीं होता हूं.
  • आजम खान पर हमला बोलते हुए अमर सिंह ने कहा तुम बीमार हो. तुम महिलाओं के अंदर के वस्त्र ताकते हो.
  • अमर सिंह ने कहा कि आजम खान की न नीति ठीक है और न ही नियत ठीक है.
  • अमर सिंह आजम खान के जयाप्रदा पर दिए विवादित बयान पर भी पलटवार किया और कहा कि तुम्हें शर्म नही आती. तुम्हारे घर में मां नही है क्या ? बेटी नही है क्या ? बहन नही है क्या ? क्या तुम अपने घर की महिलाओं के अंदर के कपड़े झांकते हो? आजम खान अगर आप में यह आदत है तो बहुत गन्दी आदत है. आप को चुनाव के मैदान में नही, आगरा के पागलखाने में होना चाहिए.

जयाप्रदा ने भी आजम खान पर कसा तंज
जयाप्रदा ने अपने भाषण के दौरान आजम खान पर हमला बोला और कहा कि एक भाई हैं, जो बहन के कपड़ों के बारे में टिप्पणी करते हैं कि वह किस तरह का पहनती हैं? किस तरह सजती हैं? किस तरह का ऊपर का वस्त्र है? किस तरह का अंदर का वस्त्र है? इसी पर वे टिप्पणी करते हैं.

Intro:Rampur up
Reporter Azam Khan 8218676978,,,8791987181
स्लग अमर सिंह ने कहा आज़म खान की नीति और नियत खराब

एंकर रामपुर भाजपा की उम्मीदवार जयाप्रदा चुनाव के मैदान में तीसरी बार चुनाव लड़ रही है और उनका मुकाबला गठबन्धन सपा प्रतियाशी आज़म खान से है और अब अमर सिंह जयाप्रदा के समर्थन में उतर आये है और वे आज अपने पूरे लावलश्कर के साथ रामपुर पहुंचे और एक जनसभा के दौरान आज़म खान पर हमला बोला कहा आज़म खान को चुनाव के मैदान में नही पागलखाने में होना चाहिए


Body:वियो 1 जयाप्रदा ने आज राम मनोहर लोहिया पार्क ने एक जनसभा को सम्बोधित किया और इस सभा के मुख्य अतिथि अमर सिंह थे अमर सिंह ने अपनी स्पीच के दौरान आज़म खान पर हमला आज़म खान ने अमर सिंह को बीमार कहा था इस पर भी अमर सिंह ने पलटवार किया और साथ ही साथ अमर सिंह ने अपने क्षत्रिय होने का भी लोगो को एहसास कराया अमर सिंह ने कहा में क्षत्रिये हूँ और हमारे वंशज महाराणा प्रताप घास की रोटी खाकर भी जलालुद्दीन अकबर से लड़ते रहे अमर सिंह ने कहा में क्षत्रिये हूँ जब तक मे मर न जाओ में बीमार नही हूँ अमर सिंह ने आज़म खान को कहा बीमार तुम हो तुम महिलाओ के अंदर के वस्त्र ताकते हो अमर सिंह ने कहा आज़म खान की न नीति ठीक है और न ही नियत ठीक है

वियो 2 अमर सिंह आज़म खान के जयाप्रदा पर दिये विवादित बयान पर भी पलटवार किया कहा तुम्हे शर्म नही आती ,,तुम्हारे घर मे मा नही है ,,,,बहन नही है,,,तुम्हारी बेटी नही है,,,, क्या तुम अपने घर की महिलाओ के अंदर के कपड़े झांकते हो अमर सिंह ने कहा आज़म खान अगर आप मे ये आदत है तो बहुत गन्दी आदत है आप को चुनाव के मैदान में नही आगरा के पागलखाने में होना चाहिए

वियो 3 अमर सिंह ने कहा हम सब मिलकर जयाप्रदा को नही भाजपा को नही बस अब की बार मोदी सरकार

वियो 4 वही जयाप्रदा ने अपनी स्पीच के दौरान आज़म खान पर हमला बोला कहा एक भाई है जो बहन के कपड़ो के बारे में टिप्पड़ी करता है वे किस तरह का पहनती है किस तरह सजती है किस तरह का ऊपर का वस्त्र है किस तरह का अंदर का वस्त्र है इसी पर वे टिप्पड़ी करते है

वियो 2


Conclusion:बरहाल अमर सिंह के आने से चुनाव और दिलचस्प हो गया है और हर पार्टी की इज़्ज़त का सवाल है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.