रामपुरः जौहर विश्वविद्यालय और आजम खान की रिहाई को लेकर शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजम खान की पत्नी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी याद रखें, जिनके घर शीशे के होते हैं वे दूसरे के घरों पर पत्थर नहीं फेंका करते. जौहर विश्वविद्यालय पर उन्होंने कहा कि उनके सब विश्वविद्यालय लीगल हैं. सभी का नक्शा उनके पास है.
10 महीने बाद रिहा हुईं तजीन फातमा
बता दें कि गत दिनों एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने आजम खान से मिलने की इच्छा जताई थी. वहीं आजम खान की पत्नी और सपा विधायक तजीन फातमा 10 महीने बाद रिहा होकर घर पहुंची हैं. इसी के चलते अखिलेश यादव तजीन फातमा से मिलने उनके आवास पहुंचे.
'विकास को विनाश बनाती है भाजपा'
यहां प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा विकास को विनाश बना देती है. भाजपा को कोई चीज सुंदर अच्छी नहीं लगती है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार को प्रदेश में फेक एनकाउंटर कराने पर शर्म आनी चाहिए. बदायूं घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी महिला के साथ कितना गलत हुआ. प्रदेश में कानून व्यवस्था लचर हो गई है. प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं.
आजम खान पर लगे केस झूठेः अखिलेश यादव
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आजम खान पर लगे सभी केस झूठे हैं. यह सरकार जानबूझकर समाजवादी पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे लगा रही है. मुझ पर भी वैश्विक महामारी का झूठा मुकदमा लगाया. उन्होंने कहा कि आजम खान पार्टी के नेता हैं, पार्टी उनके साथ है. किसान आंदोलन पर बात करते हुए उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी किसानों के लिए लड़ रही है. जब हम किसानों के समर्थन में आंदोलन करने जा रहे थे तो हमारे घरों पर बैरिकेडिंग लगा दी.
सपा अध्यक्ष ने न्यायालय पर जताया भरोसा
अखिलेश यादव ने कहा कि हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा है. जिस तरह से आजम खान की पत्नी बाहर आ गई हैं. मुझे उम्मीद है जल्द ही आजम खान को भी न्याय मिलेगा. असदुद्दीन ओवैसी के आजम खान से मिलने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा मैं बरेली से रामपुर तक आया भी नहीं था कि न जाने कितने शुभचिंतक हो गए. दूसरे दलों के लोग आजम खान के परिवार से मिलने आ रहे हैं, इस पर अखिलेश यादव ने कहा आप सब लोग जागरूक हैं आप सब जानते हैं.