रामपुर : जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने पूर्व मंत्री आजम खान से जान को खतरा होने की बात कही है. साथ ही उन्होंने अतिरिक्त सुरक्षा की मांग भी की है. वहीं पूर्व मंत्री ने अपनी जान को खतरा बताते हुए कहा है कि उनकी हत्या कराने की पेशबंदी की जा रही है.
किसने क्या कहा?
- जिलाधिकारी और सिटी मजिस्ट्रेट ने आजम खान ने आजम खान से अपनी जान को खतरा होने की बात कही.
- वहीं आजम खान ने इसे उन्हें मारने के लिए अधिकारियों की पेशबंदी बताई है.
- राजनीति और प्रशासन की यह जंग जिले में आचार संहिता लागू होने के समय से ही शुरु हुई.
- आचार संहिता लागू होने से पहले ही जिला प्रशासन ने उर्दू गेट गिरा दिया था.
- यूनानी अस्पताल में चल रहे आजम खान के स्कूल को भी खाली कराया गया था.
- अधिकारियों के प्रार्थना पत्र से रामपुर की सियासत और गर्म हो गई है.
- इस लड़ाई में आजम खान की पत्नी तंजिम फात्मा भी कूद पड़ीं हैं.
यह मुझे मारने के लिए अधिकारियों की पेशबंदी है. मैं तो चाहता हूं कि सरकार इन्हें जेड प्लस सुरक्षा दे. जिनके खुद के हाथ में सुरक्षा के इंतजाम हैं वे ऐसी बातें कह रहे हैं.
- आजम खान, सपा नेता
इसे खतरे के तौर पर न देखें. यह बस हमारी टीम ने एक आशंका जताई है और हम उसको लेकर सतर्कता बरतने की बात कर रहे हैं.
- अंजनेय कुमार, जिलाधिकारी