रामपुर: सपा सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने चाह खजाना खान पर एक नुक्कड़ सभा कर अपने राजनीतिक विरोधियों पर निशाना साधा. इस दौरान कमिश्नर मुरादाबाद का नाम लिए बगैर उन पर भी पलटवार किया और कहा कि कमिश्नर सरकारी नौकरी से इस्तीफा देकर पर्चा भरें और रामपुर से चुनाव लड़े फिर पता चलेगा कि यहां के लोग किसके साथ हैं.
उन्होंने कहा कि रामपुरवालों से इतनी नफरत क्यों है जो लोग दूसरे शहर में बैठकर रामपुर का चुनाव लड़ा रहे हैं. इससे तो अच्छा होता कि वो खुद इस्तीफा देकर पर्चा भरते. आगे उन्होंने कहा कि भाजपा को जिताने के लिए रामपुर के गरीबों पर इतना जुल्म सही नहीं है. आप शहर को जंग का मैदान बना देंगे. रामपुरवालों को धमकाएंगे और फोन करके उन्हें थाने बुलाएंगे.
वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी नवेद मियां का बिना नाम लिए उनकी भी जमकर खिल्ली उड़ाई और कहा कि मियां कहलवाने वाले एक आदमी का हाथ खींच रहे हैं. मेरी बात तो सुनो और उसके बाद अब्दुल्ला आजम ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी फैसल खान लाला पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा उनके साथ वो लोग चल रहे हैं, जिनका अभी वोट ही नहीं आता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप