रामपुरः जौहर यूनिवर्सिटी पर आज फिर पुलिस ने छापामारी की. इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की.
मदरसा आलिया की किताबें चोरी के मामले पर आज फिर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. अब्दुल्ला आजम खां ने इस सर्च ऑपरेशन का विरोध किया और पुलिस से हाथापाई कर ली. पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने के लिए उनको गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी के अंतर्गत चालान कर दिया. मंगलवार को कोतवाली सिविल लाइन में अब्दुल्ला आजम खां पर फर्जी दस्तावेज लगा कर पासपोर्ट बनाने का मामला दर्ज हुआ है.
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा ने कहा कि आज फिर जौहर यूनिवर्सिटी के एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक में सर्च ऑपरेशन किया गया जिसमें कई दुर्लभ किताबें, कुछ एंटीक फर्नीचर और दस्तावेज बरामद हुए हैं, जो मदरसा आलिया के है. फिलहाल सीओ सिटी और संबंधित मजिस्ट्रेट की निगरानी में तलाशी का काम किया जा रहा है.