ETV Bharat / state

रामपुर: कोरोना किट घोटाले की जांच एसआईटी से कराने की मांग

author img

By

Published : Sep 14, 2020, 11:31 AM IST

उत्तर प्रदेश के रामपुर में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष फैसल खान लाला ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस कोरोना महामारी में कोरोना किट में योगी सरकार ने बड़ा घोटाला किया है. हम इस घोटाले की जांच एसआईटी से कराने की मांग करते हैं.

rampur news
आप प्रदेश उपाध्यक्ष ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया.

रामपुर: जिले में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष फैसल खान लाला ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस प्रेस वार्ता के माध्यम से उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा. फैसल खान लाला ने कहा इस महामारी कोविड-19 में कोरोना किट में योगी सरकार ने बड़ा घोटाला किया है. इस वक्त पूरा देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है. उसके बावजूद योगी सरकार के मंत्रियों ने बड़े पैमाने पर घोटाला किया है. हम इस घोटाले की जांच एसआईटी से कराने की मांग करते हैं.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष फैसल खान लाला ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा इस कोरोना माहमारी के बीच न सिर्फ हिंदुस्तान बल्कि पूरी दुनिया जूझ रही है. इसी बीच उत्तर प्रदेश से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आती है. फैसल खान लाला ने आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना किट को लेकर जो घोटाला उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों ने किया है, वह बेहद शर्म की बात है.

इस कोरोना महामारी में हजारों और लाखों की तादाद में लोग अपनी नौकरियां गंवा चुके हैं. करोड़ों की तादाद में लोग भूखे मर रहे हैं और यह प्रदेश सरकार दलाली कर रही है. कोरोना किट को लेकर आम आदमी पार्टी ने इसकी शिकायत की थी. अब से करीब 1 हफ्ते पहले और उसके बाद यह बात साबित हुई है. जनपद सुलतानपुर, बिजनौर, गाजीपुर के अंदर और तमाम ऐसे जनपद है, जहां कोरोना किट के नाम पर करोड़ों का घोटाला हुआ है.

सरकार ने किट एनालाइजर, मशीन इसके अतिरिक्त थर्मामीटर, ऑक्सीमीटर के जो रेट निर्धारित किए थे, उससे 5 गुना ज्यादा रेटों पर यह सामान खरीदा गया. उसके अंदर दो डीपीआरओ को सुलतानपुर के अंदर सस्पेंड किया गया है. 12 से अधिक जिलाधिकारियों का तबादला किया गया है. एसआईटी टीम गठित की गई है, लेकिन यह नाकाफी है.

आम आदमी पार्टी यह डिमांड करती है कि हाईकोर्ट के सिटिंग जज की अध्यक्षता में एसआईटी टीम गठित की जाए और इस मामले की जांच की जाए. क्योंकि यह घोटाला ग्राम पंचायत से लेकर सरकार में बैठे बड़े अधिकारियों और मंत्रियों तक की पोल खोलता है.

रामपुर: जिले में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष फैसल खान लाला ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस प्रेस वार्ता के माध्यम से उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा. फैसल खान लाला ने कहा इस महामारी कोविड-19 में कोरोना किट में योगी सरकार ने बड़ा घोटाला किया है. इस वक्त पूरा देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है. उसके बावजूद योगी सरकार के मंत्रियों ने बड़े पैमाने पर घोटाला किया है. हम इस घोटाले की जांच एसआईटी से कराने की मांग करते हैं.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष फैसल खान लाला ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा इस कोरोना माहमारी के बीच न सिर्फ हिंदुस्तान बल्कि पूरी दुनिया जूझ रही है. इसी बीच उत्तर प्रदेश से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आती है. फैसल खान लाला ने आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना किट को लेकर जो घोटाला उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों ने किया है, वह बेहद शर्म की बात है.

इस कोरोना महामारी में हजारों और लाखों की तादाद में लोग अपनी नौकरियां गंवा चुके हैं. करोड़ों की तादाद में लोग भूखे मर रहे हैं और यह प्रदेश सरकार दलाली कर रही है. कोरोना किट को लेकर आम आदमी पार्टी ने इसकी शिकायत की थी. अब से करीब 1 हफ्ते पहले और उसके बाद यह बात साबित हुई है. जनपद सुलतानपुर, बिजनौर, गाजीपुर के अंदर और तमाम ऐसे जनपद है, जहां कोरोना किट के नाम पर करोड़ों का घोटाला हुआ है.

सरकार ने किट एनालाइजर, मशीन इसके अतिरिक्त थर्मामीटर, ऑक्सीमीटर के जो रेट निर्धारित किए थे, उससे 5 गुना ज्यादा रेटों पर यह सामान खरीदा गया. उसके अंदर दो डीपीआरओ को सुलतानपुर के अंदर सस्पेंड किया गया है. 12 से अधिक जिलाधिकारियों का तबादला किया गया है. एसआईटी टीम गठित की गई है, लेकिन यह नाकाफी है.

आम आदमी पार्टी यह डिमांड करती है कि हाईकोर्ट के सिटिंग जज की अध्यक्षता में एसआईटी टीम गठित की जाए और इस मामले की जांच की जाए. क्योंकि यह घोटाला ग्राम पंचायत से लेकर सरकार में बैठे बड़े अधिकारियों और मंत्रियों तक की पोल खोलता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.