रामपुरः आप के प्रदेश उपाध्यक्ष फैसल खान लाला ने कार्यकर्ताओं के साथ गुरुवार को जिलाधिकारी से मुलाकात की. आप के प्रदेश उपाध्यक्ष ने छेड़छाड़ की शिकार हुई किशोरी का इलाज कराने के लिए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा. ज्ञापन में कहा गया कि पीड़ित पक्ष की आर्थिक स्थिति कमजोर है, यूपी सरकार पीड़ित किशोरी का इलाज कराए. कुछ दिन पहले कोतवाली शिव लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत 3 मनचलों ने 15 वर्षीय किशोरी से छेड़छाड़ की थी. घटना के बाद शोहदों ने किशोरी को तीन मंजिला इमारत से नीचे फेंक दिया था. तीन मंजिला इमारत से नीचे गिरने के बाद किशोरी के शरीर की कई हड्डियां टूट गईं. इसके बाद से किशोरी की हालत गंभीर बनी हुई है.
सरकार से की आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग
आप के प्रदेश उपाध्यक्ष फैसल खान लाला ने गुरुवार को जिलाधिकारी से मुलाकात कर सीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा. प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि कुछ दिन पहले एक किशोरी को कुछ शोहदों ने छत से नीचे फेंक दिया था. उसकी हालत गंभीर है. पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब है. पीड़ित पक्ष इलाज कराने में सक्षम नहीं है. फैसल खान ने कहा कि पीड़ित किशोरी का इलाज यूपी सरकार अपने खर्चे से कराए और उन तीनों आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे.