ETV Bharat / state

Aam Aadmi Party का रामपुर में अनोखा प्रदर्शन, बिजली के तार शरीर पर लपेटकर की नारेबाजी

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) के 23 फीसदी बिजली के दाम बढ़ाने के प्रस्ताव के विरोध में आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतर आई है. इसी को लेकर रामपुर में आप कार्यकर्ताओं ने अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 27, 2023, 7:43 PM IST

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ बोलते आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता फैसल खान लाला.

रामपुर: आम आदमी पार्टी महंगी बिजली के खिलाफ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को घेरने के लिए सड़क पर उतर आई है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और रामपुर के बिजली विभाग के खिलाफ शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) ने अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया. आप के कई युवा कार्यकर्ताओं ने अपने जिस्म पर बिजली के तार लपेट कर और मीटर को गले में लटका कर बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की.

आज आम आदमी पार्टी के रामपुर जिला कार्यालय पर प्रदेश प्रवक्ता फैसल खान लाला और कई दर्जन कार्यकर्ता शुक्रवार को जमा हुए. इन्होंने बिजली विभाग और सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता को सौंपा. आम आदमी पार्टी ने ज्ञापन में मांग रखी है कि उत्तर प्रदेश सरकार जो बिजली दर बढ़ाने जा रही है उसे वापस लिया जाए. इसके अलावा रामपुर बिजली विभाग की ओर से जो घर में घुस कर अंधाधुन बिजली चोरी के नाम पर लूट खसोट की जा रही है उसे बंद किया जाए.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता फैसल खान लाला ने बताया कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह ऐलान किया था उत्तर प्रदेश के किसानों की बिजली फ्री करेंगे. घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली के दाम आधे किए जाएंगे. लेकिन, सरकार बनने के बाद घोषणा पत्र में किए हुए वादे को वे भूल गए हैं. अब उत्तर प्रदेश की सरकार बिजली दरों में 23 फीसदी की बढ़ोतरी करने के लिए प्रस्ताव लेकर आई है, जिसका आम आदमी पार्टी विरोध कर रही है.

फैसल खान लाला ने कहा कि बहुत सारे उपभोक्ता पहले से ही महंगी बिजली से परेशान हैं. कर्ज में डूबे हुए हैं. आज कुछ साथी अपने जिस्म के ऊपर बिजली के तार शरीर पर लपेटकर और गले में मीटर लटका कर यह बताने के लिए आए हैं कि अब हमसे बिजली का बोझ नहीं उठाया जाता. इन तारों ने हमें बहुत बुरी तरीके से जकड़ रखा है. हम अपने बच्चों को पढ़ाएं, खाना खिलाएं या बिजली का बिल भरें. पहले से महंगी बिजली के दाम और बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जो प्रस्ताव लाई है उसे तुरंत वापस लेना चाहिए. सरकार जब तक प्रस्ताव वापस नहीं लेगी तब तक आम आदमी पार्टी ऐसे ही हर गली हर जनपद में विरोध प्रदर्शन करती रहेगी.

फैसल खान लाला ने कहा कि जब दिल्ली और पंजाब में बिजली फ्री दी जा सकती है तो उत्तर प्रदेश में नहीं दी जा सकती. एक तरफ मंत्रियों, सांसदों और विधायकों की सरकार 4000 यूनिट बिजली फ्री करती है. दूसरी तरफ इस आवाम की बिजली 23 फीसदी बढ़ाने का प्रस्ताव लाती है. इसको आम आदमी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी.

ये भी पढ़ेंः अब संस्कृत में भी उपलब्ध होगा भारत का संविधान, तेजी से चल रहा काम, जानें कब तक बनकर होगा तैयार

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ बोलते आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता फैसल खान लाला.

रामपुर: आम आदमी पार्टी महंगी बिजली के खिलाफ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को घेरने के लिए सड़क पर उतर आई है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और रामपुर के बिजली विभाग के खिलाफ शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) ने अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया. आप के कई युवा कार्यकर्ताओं ने अपने जिस्म पर बिजली के तार लपेट कर और मीटर को गले में लटका कर बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की.

आज आम आदमी पार्टी के रामपुर जिला कार्यालय पर प्रदेश प्रवक्ता फैसल खान लाला और कई दर्जन कार्यकर्ता शुक्रवार को जमा हुए. इन्होंने बिजली विभाग और सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता को सौंपा. आम आदमी पार्टी ने ज्ञापन में मांग रखी है कि उत्तर प्रदेश सरकार जो बिजली दर बढ़ाने जा रही है उसे वापस लिया जाए. इसके अलावा रामपुर बिजली विभाग की ओर से जो घर में घुस कर अंधाधुन बिजली चोरी के नाम पर लूट खसोट की जा रही है उसे बंद किया जाए.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता फैसल खान लाला ने बताया कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह ऐलान किया था उत्तर प्रदेश के किसानों की बिजली फ्री करेंगे. घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली के दाम आधे किए जाएंगे. लेकिन, सरकार बनने के बाद घोषणा पत्र में किए हुए वादे को वे भूल गए हैं. अब उत्तर प्रदेश की सरकार बिजली दरों में 23 फीसदी की बढ़ोतरी करने के लिए प्रस्ताव लेकर आई है, जिसका आम आदमी पार्टी विरोध कर रही है.

फैसल खान लाला ने कहा कि बहुत सारे उपभोक्ता पहले से ही महंगी बिजली से परेशान हैं. कर्ज में डूबे हुए हैं. आज कुछ साथी अपने जिस्म के ऊपर बिजली के तार शरीर पर लपेटकर और गले में मीटर लटका कर यह बताने के लिए आए हैं कि अब हमसे बिजली का बोझ नहीं उठाया जाता. इन तारों ने हमें बहुत बुरी तरीके से जकड़ रखा है. हम अपने बच्चों को पढ़ाएं, खाना खिलाएं या बिजली का बिल भरें. पहले से महंगी बिजली के दाम और बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जो प्रस्ताव लाई है उसे तुरंत वापस लेना चाहिए. सरकार जब तक प्रस्ताव वापस नहीं लेगी तब तक आम आदमी पार्टी ऐसे ही हर गली हर जनपद में विरोध प्रदर्शन करती रहेगी.

फैसल खान लाला ने कहा कि जब दिल्ली और पंजाब में बिजली फ्री दी जा सकती है तो उत्तर प्रदेश में नहीं दी जा सकती. एक तरफ मंत्रियों, सांसदों और विधायकों की सरकार 4000 यूनिट बिजली फ्री करती है. दूसरी तरफ इस आवाम की बिजली 23 फीसदी बढ़ाने का प्रस्ताव लाती है. इसको आम आदमी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी.

ये भी पढ़ेंः अब संस्कृत में भी उपलब्ध होगा भारत का संविधान, तेजी से चल रहा काम, जानें कब तक बनकर होगा तैयार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.