रामपुर: जिले में शुक्रवार को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी ने एक भाईचारा सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में उन व्यापारियों को सम्मानित किया गया, जिन लोगों ने CAA का विरोध करने वालों को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए समझाया था. पुलिस अधीक्षक ने उन व्यापारियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.
भाईचारा सम्मेलन का आयोजन
पिछले दिनों नागरिकता कानून को लेकर लोग लगातार हिंसक प्रदर्शन कर रहे थे. इसी बीच कुछ व्यापारियों ने प्रदर्शनकारियों को रामपुर की शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए समझाया था और शांति बनाए रखने की अपील की थी. शुक्रवार को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी ने व्यापारियों को सम्मानित करने के लिए भाईचारा सम्मेलन का आयोजन किया.
80 व्यापारियों को किया गया सम्मानित
सम्मेलन में आए पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने कुल 80 व्यापारियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. सम्मानित व्यापारी जिले के अलग-अलग तहसीलों से संबंधित हैं. इन व्यापारियों ने रामपुर की गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखने के लिए काफी अच्छे प्रयास किए और लोगों को जागरूक किया.
इसे भी पढ़ें:- रामपुर: रामपुर महोत्सव में शामिल हुए नगर विकासमंत्री महेश कुमार गुप्ता, दी CAA की जानकारी