ETV Bharat / state

जौहर यूनिवर्सिटी पर लगा 8 लाख रुपये प्रति महीने का जुर्माना, आजम खान ने कहा, 'जमीन हमारी'

author img

By

Published : Jun 11, 2019, 12:23 PM IST

जौहर यूनिवर्सिटी के संस्थापक आजम खान ने प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने कहा कि हमें 4 करोड़ का सेस भेजा गया है और 8 लाख रुपये प्रतिमाह का जुर्माना लगाया गया है.

प्रेस कांफ्रेंस करते आजम खान.

रामपुर: जौहर यूनिवर्सिटी को लेकर चल रही जांच-पड़ताल के खिलाफ यूनिवर्सिटी के चांसलर और संस्थापक आजम खान ने प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने कहा कि ये जमीन हमारी है, हमारे पास 800 एकड़ की जमीन का लैंड यूज चेंज्ड का सरकार का आदेश है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बावजूद इसके हमारी जमीन पर जिलाधिकारी एक्ट के तहत तकरीबन 8 लाख रुपये प्रतिमाह का जुर्माना लगाया गया है.

प्रेस कांफ्रेंस करते आजम खान.

'हमारे पास लैंड यूज चेंज्ड करने का सरकारी आदेश'

  • जौहर यूनिवर्सिटी के चांसलर आजम खान ने कहा कि अगर देश में निजी संस्थान के दरवाजे बंद कर दें तो शायद हिंदुस्तान शैक्षिक पिछड़ेपन में दुनिया में सबसे आगे होगा.
  • उन्होंने कहा कि 1947 से लेकर आज तक सरकारों का शैक्षिक संस्थानों में कितना योगदान रहा है यह किसी से छिपा नहीं है, जबकि सरकारों का संवैधानिक दायित्व है कि प्रत्येक नागरिक को शिक्षा दें.
  • आजम खान ने कहा कि हमने आपको सारे सबूत दिखा दिए हैं और हमारे पास 800 एकड़ की जमीन का लैंड यूज चेंज्ड का सरकार का आदेश है. जबकि मीडिया से ये कहा गया कि लैंड यूज चेंज नहीं होगा.
  • अगर लैंड यूज चेंज नहीं होगा तो विकास कैसे होगा ?
  • डीएम पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि मॉल बनाना, बिल्डिंग्स बनाना, सड़कें बनाना विकास का काम नहीं है, अगर ये विकास का काम नहीं है तो विकास का काम क्या है?
  • चांसलर आजम खान ने कहा कि मुझे तकरीबन 4 करोड़ का सेस भेजा गया है और तकरीबन 8 लाख रुपये प्रतिमाह का जुर्माना लगाया गया है.
  • तंज कसते हुए उन्होंन कहा कि यह जुर्माना जिलाधिकारी एक्ट में लगाया गया है.

रामपुर: जौहर यूनिवर्सिटी को लेकर चल रही जांच-पड़ताल के खिलाफ यूनिवर्सिटी के चांसलर और संस्थापक आजम खान ने प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने कहा कि ये जमीन हमारी है, हमारे पास 800 एकड़ की जमीन का लैंड यूज चेंज्ड का सरकार का आदेश है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बावजूद इसके हमारी जमीन पर जिलाधिकारी एक्ट के तहत तकरीबन 8 लाख रुपये प्रतिमाह का जुर्माना लगाया गया है.

प्रेस कांफ्रेंस करते आजम खान.

'हमारे पास लैंड यूज चेंज्ड करने का सरकारी आदेश'

  • जौहर यूनिवर्सिटी के चांसलर आजम खान ने कहा कि अगर देश में निजी संस्थान के दरवाजे बंद कर दें तो शायद हिंदुस्तान शैक्षिक पिछड़ेपन में दुनिया में सबसे आगे होगा.
  • उन्होंने कहा कि 1947 से लेकर आज तक सरकारों का शैक्षिक संस्थानों में कितना योगदान रहा है यह किसी से छिपा नहीं है, जबकि सरकारों का संवैधानिक दायित्व है कि प्रत्येक नागरिक को शिक्षा दें.
  • आजम खान ने कहा कि हमने आपको सारे सबूत दिखा दिए हैं और हमारे पास 800 एकड़ की जमीन का लैंड यूज चेंज्ड का सरकार का आदेश है. जबकि मीडिया से ये कहा गया कि लैंड यूज चेंज नहीं होगा.
  • अगर लैंड यूज चेंज नहीं होगा तो विकास कैसे होगा ?
  • डीएम पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि मॉल बनाना, बिल्डिंग्स बनाना, सड़कें बनाना विकास का काम नहीं है, अगर ये विकास का काम नहीं है तो विकास का काम क्या है?
  • चांसलर आजम खान ने कहा कि मुझे तकरीबन 4 करोड़ का सेस भेजा गया है और तकरीबन 8 लाख रुपये प्रतिमाह का जुर्माना लगाया गया है.
  • तंज कसते हुए उन्होंन कहा कि यह जुर्माना जिलाधिकारी एक्ट में लगाया गया है.
Intro:सर जी आज़म खान की 5 बाइट मेल पर है
Rampur up
Reporter Azam khan 8218676978,,,8791987181
स्लग आज़म खान का आरोप यूनिवर्सिटी पर 8 लाख रुपये महीना का जुर्माना

एंकर मौलाना मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी को लेकर की जा रही जांच पड़ताल के खिलाफ इसके चांसलर और संस्थापक एवं पूर्व मंत्री आजम खान एक वकील की भूमिका में नजर आए और कानूनी दांवपेच प्रशासनिक कार्रवाई करने वाले अफसरों को मीडिया के जरिए समझाते हुए दिखे उन्होंने सभी कानूनी बिंदु मस्ती में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के सामने रखें


Body:वियो 1 जोहर यूनिवर्सिटी के बानी और चांसलर आजम खान ने कहा कि अगर हिंदुस्तान से निजी संस्थान के दरवाजे बंद कर दें तो शायद शैक्षिक पिछड़ेपन में हिंदुस्तान दुनिया में सबसे आगे होगा कटाक्ष करते हुए कहा 1947 से लेकर आज तक शैक्षिक योगदान सरकारों का कितना रहा है यह किसी से छिपा नहीं है जबकि सरकारों का संवैधानिक दायित्व है कि प्रत्येक नागरिक को शिक्षा दें और स्वास्थ्य की प्रतिबद्धता हो आजम खान ने कहा किया विभिन्न निजी शैक्षिक संस्थान है लेकिन कभी कोई खबर नहीं सुनते होगे क्योंकि विश्वविद्यालय कोई खेल तमाशा का नाम नहीं है लॉ एंड ऑर्डर के बारे में बताते हुए अलीगढ़ का उदाहरण देते हुए कहा घर के दरवाजे खुले नहीं रखे जा सकते उर्दू गेट गैर कानूनी तरीके से गिराया गया सरकारी या निजी संपत्ति को अगर कोई व्यक्ति हो जाता है तो कानून में सजा और उम्र कैद है इतना बड़ा देश कानून से चलता है

वियो 2 वहीं आज़म खान ने लैंड यूज के नाम पर भ्रमित कर कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला है की लैंड यूज चेंज नहीं होगा जबकि 800 एकड़ भूमि का लैंड यूज चेंज का सरकार का आदेश उनके पास है अगर लैंड यूज चेंज नहीं होगा तो विकास कैसे होगा ऐसे तो नोएडा ग्रेटर नोएडा गाजियाबाद दिल्ली सब गिराकर मिसमार कर दिया जाएगा डीएम के द्वारा कहा जाना कि सड़क के नाले मॉल बिल्डिंग विकास का काम नहीं है दुनिया में कोई दूसरा अधिकारी ऐसी हिम्मत कर सकता है यह कहने की डीएम के द्वारा कहा गया कि रामपुर में जो कुछ विकास कार्य हुआ है वे विकास कार्य नहीं है

वियो 3 वहीं कोई आजम खान ने कहा प्रशासनिक कार्रवाई के चलते जोहर यूनिवर्सिटी रजिस्टर और उपकुलपति वापस नहीं आए यूनिवर्सिटी से कोई लाभ नहीं कमाते हैं कहा कि चार बार के कैबिनेट मंत्री 9 बार के विधायक राज्य सभा के मेंबर रहे सांसद भी हैं ऐसे व्यक्ति पर झूठी रपट हो सकती है तो सोचो देश और समाज कैसे चलेगा

वियो 4 चांसलर आजम खान ने कहा कि हमारी ही जमीन पर तकरीबन 8 लाख रुपये प्रतिमाह का जुर्माना लगाया गया है डीएम पर तंज करते हुए कहा कि यह जुर्माना उन पर जिलाधिकारी एक्ट में लगाया गया है तकरीबन 4 करोड़ों का सेस भेजा गया है क्योंकि वह कमज़ोरों को पढ़ा रहे हैं पढ़ाने का पाप किया है वे टूट नहीं रहे हैं उनके साथ इसलिए ऐसा किया जा रहा है शिक्षा के मंदिर को खत्म करने की कोशिश की है


Conclusion:आज़म खान ने अपनी पीड़ा मीडिया के सामने रखी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.