ETV Bharat / state

तंबाकू न देने पर भाला घोंपकर दुकानदार की हत्या, आधी रात नशे में धुत 3 भाइयों ने किया हमला - Muzaffarnagar murder - MUZAFFARNAGAR MURDER

मुजफ्फरनगर में आधी रात तंबाकू देने से मना करने पर तीन भाइयों ने दुकानदार की हत्या कर दी. वारदात के बाद तीनों आरोपी फरार हो गई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

पुलिस वारदात की जांच कर रही है.
पुलिस वारदात की जांच कर रही है. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 22, 2024, 12:36 PM IST

मुजफ्फरनगर : तंबाकू न देने पर 3 भाइयों ने भाला घोंपकर दुकानदार की हत्या कर दी. घटना शनिवार आधी रात की है. वारदात के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. दुकानदार के छोटे भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है.

कोतवाली बुढ़ाना के गांव कुरथल के रहने वाले राजवीर पुत्र चतरा की परचून की दुकान है. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा ने बताया कि शनिवार की रात 12:00 बजे पड़ोस के तीन भाई टिल्लू, दीपक और मंगू पुत्रगण कृष्णपाल तंबाकू लेने के लिए दुकान पर पहुंचे. तोनों भाई नशे में थे. उस दौरान राजवीर गहरी नींद में था. तीनों भाइयों ने उससे तंबाकू मांगा.

राजवीर ने तंबाकू देने से मना कर दिया. इसे लेकर दोनों पक्षों में गाली-गलौज मारपीट होने लगी. इसके बाद तीनों भाई घर पहुंचे. इसके बाद वहां से भाला और लाठी-डंडे लेकर राजवीर पर टूट पड़े. दीपक ने भाले से राजवीर पर हमला कर दिया. दाएं कंधे के नीचे की ओर भाला लगने से राजवीर घायल हो गया. उसे सामुदायिक केंद्र बुढ़ाना ले जाया गया. यहां से हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां अधिक खून बहाने से उसकी मौत हो गई.

पुलिस के अनुसार तीन आरोपी फरार हैं. राजवीर कश्यप के छोटे भाई संजीव की तहरीर पर पुलिस ने तीनों सगे भाई टीलू, दीपक और मंगू के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. राजवीर के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें : कानपुर में फिर से ट्रेन पलटाने की साजिश, रेलवे पटरी पर मिला 5 किलो का गैस सिलेंडर, लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी मालगाड़ी

मुजफ्फरनगर : तंबाकू न देने पर 3 भाइयों ने भाला घोंपकर दुकानदार की हत्या कर दी. घटना शनिवार आधी रात की है. वारदात के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. दुकानदार के छोटे भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है.

कोतवाली बुढ़ाना के गांव कुरथल के रहने वाले राजवीर पुत्र चतरा की परचून की दुकान है. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा ने बताया कि शनिवार की रात 12:00 बजे पड़ोस के तीन भाई टिल्लू, दीपक और मंगू पुत्रगण कृष्णपाल तंबाकू लेने के लिए दुकान पर पहुंचे. तोनों भाई नशे में थे. उस दौरान राजवीर गहरी नींद में था. तीनों भाइयों ने उससे तंबाकू मांगा.

राजवीर ने तंबाकू देने से मना कर दिया. इसे लेकर दोनों पक्षों में गाली-गलौज मारपीट होने लगी. इसके बाद तीनों भाई घर पहुंचे. इसके बाद वहां से भाला और लाठी-डंडे लेकर राजवीर पर टूट पड़े. दीपक ने भाले से राजवीर पर हमला कर दिया. दाएं कंधे के नीचे की ओर भाला लगने से राजवीर घायल हो गया. उसे सामुदायिक केंद्र बुढ़ाना ले जाया गया. यहां से हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां अधिक खून बहाने से उसकी मौत हो गई.

पुलिस के अनुसार तीन आरोपी फरार हैं. राजवीर कश्यप के छोटे भाई संजीव की तहरीर पर पुलिस ने तीनों सगे भाई टीलू, दीपक और मंगू के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. राजवीर के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें : कानपुर में फिर से ट्रेन पलटाने की साजिश, रेलवे पटरी पर मिला 5 किलो का गैस सिलेंडर, लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी मालगाड़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.