रामपुरः हाल के दिनों में कुत्तों को जानलेवा हमले की खबरों में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है. कई बार कुत्तों के इन हमलों से लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ रही है. रामपुर में भी लगातार आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिल रहा है. बीते 6 महीनों में यहां करीब 3000 लोगों को आवारा और जंगली कुत्तों ने अपना शिकार बनाया है. अब इन आंकड़ों में जिले के भोट थाना क्षेत्र का एक और मामला जुड़ गया है. क्षेत्र के मिलक बिचोला गांव में मंगलवार रात एक 5 साल के मासूम बच्चे पर कुत्तों ने हमला कर दिया. कुत्तों ने बच्चों को कई जगह काट लिया. आनन-फानन में परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. वहां उसकी मौत हो गई.
रामपुर जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एचके मित्रा ने बताया कि मंगलवार को एक बच्चे को कुत्तों ने बहुत बुरी तरह काट लिया था. इससे उसकी मौत हो गई. जिला अस्पताल में कुत्तों के काटने पर लगाए जाने वाले एंटी रेबीज इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में हैं. यहां इसकी कभी भी कोई कमी नहीं होती है, जब अस्पताल में 100 डोज रह जाती है. उससे पहले ही एडवांस में एंटी डोज मंगा ली जाती हैं.
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के अनुसार, पिछले 6 महीनों में कुत्ते के काटने के करीब 3000 केस सामने आए हैं. इनमें लगभग 30 हजार के करीब इंजेक्शन लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी कुत्ते को कच्चा मांस ना खिलाएं. क्योंकि वह फिर मांसाहारी हो जाता है, फिर चाहे आदमी हो या कोई दूसरा जानवर वो सब पर अटैक करते हैं.
गौरतलब है कि इस घटना की सूचना मिलने पर भाजपा विधायक आकाश सक्सेना जिला अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने आवारा कुत्तों की समस्याओं को लेकर जिला अधिकारी, नगरपालिका और एसडीएम समेत कई अधिकारियों को इस संबंध में गंभीरता से एक्शन लेने को कहा.
घर के बाहर खेल रही बच्ची पर हमलाः बता दें कि 10 दिन पहले स्वार थाना क्षेत्र में घर के बाहर खेल रही 3 साल की मासूम बच्ची पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया था. बच्ची के चिल्लाने पर ग्रामीणों ने लाठी डंडों से कुत्तों के भगाया था. बच्ची को लहुलूहान हाल में परिजन अस्पताल लेकर भागे. लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया था.
बच्चे को लगे 22 टांकेः जनवरी 2023 में जिले के थाना गंज क्षेत्र के बवनपुरी गांव 3 साल के बच्चे पर अवारा कुत्ते हमला कर दिया था. बच्चे के सिर से लेकर पैर तक 22 टांके लगे थे. इसके साथ ही उसे एंटी रेबीज इंजेक्शन भी लगाए गए.
ये भी पढ़ेंः नवजात शिशुओं के जीवन को संकट में डाल रहे राजकीय बाल गृह के लापरवाह कर्मचारी