रामपुर: दुनिया के कई देशों में इन दिनों कोरोना वायरस का आतंक देखा जा रहा है. जनपद रामपुर में भी शासन ने सीएमओ को 5 लोगों के नाम की लिस्ट भेजी है और उनकी निगरानी करने का निर्देश दिया है. आपको बता दें इससे पहले भी कोरोना वायरस के शक के 53 लोग रामपुर में थे जिन पर वायरस का शक था, जिन्हें स्वास्थ्य विभाग ने 28 दिन अपनी निगरानी में रखा था. ये लोग चीन से आये थे या उसके आसपास के देशों से आए थे.
इन लोगों को 28 दिन स्वास्थ्य विभाग ने अपनी निगरानी में रखा, लेकिन इनमें कोरोना का कोई लक्षण नहीं मिला तो इन लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने कहीं भी आने जाने की इजाजत दे दी है. अब 5 लोगों के नाम की शासन ने स्वास्थ्य विभाग को लिस्ट भेजी है. इन पर निगरानी रखने को कहा है.
इसे भी पढ़ें:-लखनऊ: बापू भवन से शिया-सुन्नी वक्फ बोर्ड के ऑडिट की फाइल चोरी
बाहर से आए पांच लोगों की लिस्ट शासन ने भेजी है, जिसको लेकर उनको ट्रैक करने के लिए आरआरडी और डब्ल्यूएचओ की टीम गयी हैं रिपोर्ट के बाद ही स्थिति पता चल पायेगा. इसके अलावा अभी तक जितने भी ट्रैवेलर्स आये हैं उन किसी में कोरोना के लक्षण नहीं पाये गये हैं.
डॉ सुबोध कुमार, सीएमओ, रामपुर