रायबरेली: केंद्र सरकार द्वारा किसानों की आय को दोगुनी करने के मकसद से कई कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में कई महत्वाकांक्षी योजनाओं को गति देने के अलावा 'जीरो बजट' की योजनाओं को भी लाने का प्रयास किया जा रहा है.
खेती में लागत को कम करके उपज बढ़ाने पर जोर दिए जाने की सरकार के इस कवायद में नवीन वैज्ञानिक तकनीक के जरिए निर्धारित लक्ष्य हासिल किए जाने की योजना है. विभाग द्वारा हर किसान को एक गाय पालने का मूलमंत्र देने की बात भी कही जा रही है.
पशु चिकित्सक ने बताया
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी गजेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरुप किसानों को आर्थिक उन्नति के पथ पर अग्रसर करने के मकसद से 'जीरो बजट' खेती कॉन्सेप्ट को रायबरेली जनपद में भी लागू किया जा रहा है. कार्यक्रम के खास पहलुओं की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि मिश्रित खेती के कांसेप्ट को शामिल कर पारंपरिक खेती के उत्पादों के साथ बेहतर आय प्राप्त करने के हुनर को कृषकों से साझा किया जाएगा. इसके साथ ही खेती के साथ पशुपालन को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें - हरियाणा, महाराष्ट्र में थमा चुनाव प्रचार, 21 अक्टूबर को होगी वोटिंग
उन्होंने बताया कि गाय के गोबर व गोमूत्र से खेतों में रसायनिक खाद व कीटनाशकों के उपयोग को कम किया जा सकता है. हम गोवंश के गोबर से जैविक खाद व गोमूत्र के प्रयोग से भूमि की उर्वराशक्ति को भी बढ़ाने में मदद मिलेगी. मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने हर किसान से एक देसी गाय पालने की अपील की.