ETV Bharat / state

केमिकल से भरे टैंकर से युवक का शव बरामद, जांच शुरू

यूपी के रायबरेली में केमिकल से भरे टैंकर से युवक का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि युवक मानसिक रुप से विक्षिप्त था.

केमिकल टैंकर से युवक का शव बरामद
केमिकल टैंकर से युवक का शव बरामद
author img

By

Published : Dec 5, 2021, 6:05 PM IST

रायबरेली: जिले के जगतपुर थाना क्षेत्र विश्वनाथगंज के पास रविवार दोपहर केमिकल से भरे टैंकर से युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव की सूचना तत्काल डायल 112 को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई तो मृतक की पहचान हेमद्र द्विवेदी के रुप में हुई है जो कि इस्माईलमऊ गांव का निवासी था और मानसिक रुप से विक्षिप्त था. पुलिस ने मामले की सूचना परिजनों को देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मौत के कारण की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार जिले के जगतपुर थाना क्षेत्र के विश्वनाथगंज के पास एक मिक्सर प्लांट संचालित है. जहां पर टैंकरों से केमिकल आता है. रविवार को जब एक टैंकर का ढक्कन हटाया गया तो उसमें एक युवक का शव दिखाई दिया, जिसके बाद डर से प्लांट पर मौजूद कर्मियों के हाथ-पांव फूल गए. उन्होंने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को टैंकर से निकलवाया और उसकी शिनाख्त कराई.

केमिकल टैंकर से युवक का शव बरामद

पुलिस ने मामले की सूचना परिजनों को दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल प्रथम दृष्टया मौत की वजह केमिकल में गिरना ही माना जा रहा है लेकिन, असल वजह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

रायबरेली: जिले के जगतपुर थाना क्षेत्र विश्वनाथगंज के पास रविवार दोपहर केमिकल से भरे टैंकर से युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव की सूचना तत्काल डायल 112 को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई तो मृतक की पहचान हेमद्र द्विवेदी के रुप में हुई है जो कि इस्माईलमऊ गांव का निवासी था और मानसिक रुप से विक्षिप्त था. पुलिस ने मामले की सूचना परिजनों को देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मौत के कारण की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार जिले के जगतपुर थाना क्षेत्र के विश्वनाथगंज के पास एक मिक्सर प्लांट संचालित है. जहां पर टैंकरों से केमिकल आता है. रविवार को जब एक टैंकर का ढक्कन हटाया गया तो उसमें एक युवक का शव दिखाई दिया, जिसके बाद डर से प्लांट पर मौजूद कर्मियों के हाथ-पांव फूल गए. उन्होंने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को टैंकर से निकलवाया और उसकी शिनाख्त कराई.

केमिकल टैंकर से युवक का शव बरामद

पुलिस ने मामले की सूचना परिजनों को दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल प्रथम दृष्टया मौत की वजह केमिकल में गिरना ही माना जा रहा है लेकिन, असल वजह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.