रायबरेली: जिले के बछरांवा थाना क्षेत्र के मोहकम खेड़ा नीम टिकर गांव में करंट की चपेट में आने से एक युवक राहुल की मौत हो गई. राहुल टेंट हाउस में काम करता था. शुक्रवार को जब वह लाइट को ठीक कर रहा था, उसी समय राहुल को बिजली का झटका लगा और वो मौके पर ही गिर गया. राहुल की मौके पर ही मौत हो गई. इसकी सूचना मिलते ही टेंट हाउस का मालिक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने युवक को सीएचसी बछरांवा पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
टेंट हाउस की सुधार रहा था बिजली
- मोहकम खेड़ा निवासी मृतक राहुल बिजली का मैकेनिक था.
- वह गांव के ही टेंट व लाइट हाउस में काम करता था.
- शुक्रवार को टेंट हाउस का मालिक उसे घर से बुलाकर नीम टीकर गांव में लगे टेंट हाउस में बिजली का काम करने के लिए ले गया था.
- राहुल लाइट हाउस में आई फाल्ट को ठीक कर रहा था कि अचानक उसे बिजली का जोर का झटका लगा और वह वहीं पर गिर गया.
- आस पास के लोगो ने उसे तत्काल इलाज के लिए सीएचसी बछरांवा पहुचाया.
- वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें - उन्नाव: हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत