रायबरेली: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी गुरुवार को रायबरेली के दौरे पर रहीं. इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल परिसर से जुड़े मैटरनिटी विंग का जायजा लिया. इसके अलावा महिला थाने का भी निरक्षण किया. लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में महिला उत्पीड़न से जुड़े मामलों की सुनवाई करने के बाद अधिकारियों को सभी वाद को वरीयता के आधार पर निपटारे के निर्देश भी दिए.
रायबरेली दौरे पर रहीं महिला आयोग की उपाध्यक्ष
- महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी गुरुवार को रायबरेली पहुंचीं.
- यहां सबसे पहले वह नवनिर्मित मैटरनिटी और चाइल्ड केयर यूनिट पहुंचीं.
- वहां की परिस्थितियों को दुरुस्त बताने के बाद पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस का रुख किया.
- साथ ही उन्होंने महिला चिकित्सालय के अलावा जिला कारागार में बंद महिला कैदियों से मुलाकात भी की.
लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में महिला फरियादियों से मुखातिब होते हुए उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन और सीओ सिटी को निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें:- महिला सम्बन्धी समस्याओं के निस्तारण में आई तेजीः संगीता तिवारी
ज्यादातर मामले बहु उत्पीड़न से जुड़े होने के कारण महिला थाना प्रभारी को तत्काल कार्रवाई करने के आदेश दिए गए. इसके अलावा जमीन से जुड़े विवाद और अन्य मामलों के जल्द निस्तारण करने की बात भी कही.
-अंजू चौधरी, उपाध्यक्ष, राज्य महिला आयोग