रायबरेली: धान की फसल की वाजिब कीमत न मिलने से बेहाल किसानों पर भदोखर क्षेत्र में सिंचाई विभाग की लापरवाही ने उन्हें दोहरे नुकसान में पहुचा दिया है. भदोखर से होकर गुजर रही नहर के रात में कटने से सैकड़ों बीघे गेंहू की फसल जलमग्न हो गई. वहीं इसकी सूचना सिंचाई विभाग को दी गई, लेकिन मौके पर कोई भी जिम्मेदार नहीं पहुंचा. किसानों का आरोप है कि नहर की ठीक से सफाई नहीं हुई थी. इसी कारण पानी के तेज बहाव से नहर कट गई.
बता दें कि हर साल किसानों को सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते नुकसान उठाना पड़ता है. सिंचाई विभाग द्वारा नहरों की ठीक से सफाई न कराए जाने के चलते नहरे कट जाती हैं और खड़ी फसल नष्ट हो जाती है. ऐसा ही एक वाक्या सदर तहसील के भदोखर गांव में हुआ. गांव के करीब से बह रही नहर देर रात पानी का तेज बहाव सहन नहीं कर पाई और कट गई.
सुबह जब किसानों की नींद खुली तो उनके खेतों में पानी ही पानी दिखाई दिया. हाथों में फावड़े लेकर जब वो खेत में पहुंचे तो उनकी गेंहू की फसल डूब चुकी थी. उन्होंने इसकी जानकारी सिंचाई विभाग को दी, लेकिन विभाग का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे किसानों में गहरा आक्रोश है.