रायबरेलीः सिंचाई विभाग के अधिकारियों के उदासीन रवैये के कारण आये दिन किसान से लेकर आम आदमी को मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. जिले से निकल रही नहरों में कटान होने के कारण कभी किसानों की फसल खराब हो जाती है तो कभी आम आदमी को जलभराव से दो चार होना पड़ता है. ताजा मामला जिले के लालगंज तहसील क्षेत्र का है जहां कोतवाली के पीछे से निकली नहर की पटरी कट जाने के कारण लोगों के घरों में पानी भर रहा है, जिससे उन्हें घर से निकलने के लिए जूझना पड़ रहा है.
सबसे बुरा हाल लालगंज कोतवाली का है, जहां जलभराव से फरियादियों को कोतवाली आने में समस्या हो रही है. वहीं पुलिस वालों को भी आने-जाने में जलभराव का सामना करना पड़ा रहा है.
लालगंज कोतवाली के पीछे गांधी नगर मोहल्ला है, जहां से शारदा नहर निकली है. यह नहर उन्नाव से आई है. बुधवार रात नहर की पटरी कट जाने से नहर का पानी लोगों के घरों में घुस गया. मामला रात का होने के कारण अफरा-तफरी मच गई. हद तो तब हो गई जब कोतवाली परिसर में भी चारों तरफ पानी ही पानी नजर आने लगा.
लोगों ने इसकी सूचना सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दी लेकिन उनके कानों में जूं नहीं रेंगी. पुलिस के अधिकारियों ने भी सूचना दी लेकिन फिर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ, जिसके कारण रात भर लोगों को परेशान होना पड़ा. सुबह विभागीय कर्मचारी आये और उन्होंने फौरी तौर पर नहर की पटरी को ठीक कर दिया, लेकिन अब लोगों के मन मे ये डर है कि अब कभी भी यह समस्या फिर खड़ी हो सकती है.