रायबरेली: जिले में खाकी की उदासीनता के चलते ग्रामीण खुद ही दोषियों को सजा देने पर अमादा हो गए हैं. एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो युवकों को बिजली के खंभे से बांधकर गांव वालों ने पुलिस की मौजूदगी में जमकर पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया. ये गांव में हुए दो पक्षों के विवाद में से एक पक्ष की ओर से आए थे और दूसरे पक्ष ने इन्हें भागते हुए पकड़ लिया था. अब पुलिस मामले में दोषियों पर कार्रवाई की बात कह रही है. कुछ दिन पहले बछरांवा क्षेत्र में पिता-पुत्र को पेड़ से बांधकर ग्रामीणों ने सजा दी थी. ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
जानकारी के अनुसार जिले के गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के चिलौला गांव में 19 अगस्त को दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसमें एक पक्ष की ओर से दूसरे गांव से दो युवक आए हुए थे. जब ये युवक विवाद के बाद मौके से फरार होने की कोशिश कर रहे थे उसी समय ग्रामीणों ने इन्हें दबोच लिया और बिजली के खंभे से बांधकर इनकी जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस मूकदर्शक बनी रही.
सोमवार को मामले ने उस समय तूल पकड़ लिया जब पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मामला मीडिया की नजर में आते ही खाकी लीपापोती में जुट गई और दोषी ग्रामीणों के साथ ही मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों की जांच कर कार्रवाई की बात कहने लगी. अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानन्द रॉय ने बताया कि 19 अगस्त को थाना गुरुबख्शगंज के चिलौला गांव में दो पक्षों में विवाद हुआ था. उसी में दोनों युवक आए थे. दोनों को ग्रामीणों ने बिजली के खम्भे से बांधकर पीटा है. युवकों की तहरीर पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों की भी जांचकर उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी.