रायबरेलीः जिले के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गुनावर कमंगरपुर गांव में उस समय बवाल हो गया, जब जमीन की पैमाइश करने गई चकबंदी की टीम के साथ पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. पथराव से पुलिस की जीप क्षतिग्रस्त हो गई और थाना प्रभारी समेत उनके अधीनस्थ पुलिस कर्मी घायल हो गए. सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई और घायल प्रभारी व पुलिस कर्मियों को सीएचसी हरचंदपुर पहुंचाया.
जिले के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गुनावर कमंगरपुर गांव में शनिवार की दोपहर राजस्व की चकबंदी विभाग की टीम पुलिस की टीम के साथ जमीन की पैमाइश करने के लिए गई थी. जमीन की पैमाइश का ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया. इस पर हरचंदपुर थाना प्रभारी और पुलिस कर्मियों ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीण आक्रोशित हो गए और ईंट-पत्थर फेंकने लगे. अचानक हुए हमले से थाना प्रभारी राकेश सिंह व उनके साथ मौजूद पुलिस कर्मी चोटिल हो गए. इस दौरान पथराव से पुलिस की जीप भी क्षतिग्रस्त हो गई.
यह भी पढ़ें-मौत वाली मॉकड्रिल: पीड़ित परिवार बोले- सीबीआई से कराई जाए जांच
मामले की सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को दी गई. सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स गांव पहुंच गई और बवाल को शांत कराया. घायल प्रभारी व उनके साथियों को ईलाज के लिए सीएचसी हरचंदपुर पहुचाया गया. फिलहाल मामले पर उच्चाधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है.सीएचसी हरचंदपुर के चिकित्सक डॉ रंजन बाबू ने बताया कि थाना प्रभारी का ईलाज किया गया है. उन्हें दवाइयां और इंजेक्शन दे दिया गया है. कोई गंभीर चोट नहीं है, लेकिन कई जगह चोटें है.