ETV Bharat / state

रिश्तेदारी में आए दो युवकों को ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर पीटा - रिश्तेदारी में आए दो युवकों को ग्रामीणों ने पीटा

रायबरेली जिले के डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में एक गांव में रिश्तेदारी में आए दो युवकों को ग्रामीणों ने होटल संचालक के साथ विवाद होने के बाद पेड़ से बांधकर पीट दिया. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद युवकों को भीड़ के चंगुल से बचाकर कोतवाली ले गई.

पुलिस
पुलिस
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 9:29 PM IST

रायबरेली: जिले के डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में एक गांव में रिश्तेदारी में आए दो युवकों को ग्रामीणों ने होटल संचालक के साथ विवाद होने के बाद पेड़ से बांधकर पीट दिया. कई घंटे ये ड्रामा चलता रहा और पुलिस को भनक तक नहीं लगी.

ग्रामीणों के सामने बेबस दिखी पुलिस

घटना की सूचना मीडिया को लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस भी ग्रामीणों के सामने बेबस दिखी. पुलिस कड़ी मशक्कत के बाद युवकों को भीड़ के चंगुल से बचाकर कोतवाली ले गई. मामले पर अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल होने लगा, इसमें दो युवकों को बांधकर उनकी पिटाई की जा रही थी. धीरे-धीरे मामले ने जोर पकड़ लिया और पुलिस भी इसकी खोज खबर में लग गई. डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के कोटिया गांव में रिश्तेदारी आए दो युवकों को गांव के ही एक होटल संचालक से विवाद हो गया. नाराज ग्रामीणों ने दोनों युवकों को पेड़ से बांधकर पिटाई की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. पता चलने पर पुलिस ने दोनों युवकों को ग्रामीणों के चंगुल से निकाल कर कोतवाली ले गई.

ये भी पढ़े: रायबरेली: आज आएगी होगी पंचायत चुनाव की आरक्षण सूची, मंगलवार को नहीं हो सकी थी जारी

अधिकारियों ने साधी चुप्पी

डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के मामले पर अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुए. फोन पर डलमऊ कोतवाल लालचंद्र सरोज ने बताया कि युवक रिश्तेदारी में आए थे. वो चोर नहीं थे. आपसी रंजिश के कारण उनकी पिटाई की गई. फिलहाल दोषी ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच करने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

रायबरेली: जिले के डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में एक गांव में रिश्तेदारी में आए दो युवकों को ग्रामीणों ने होटल संचालक के साथ विवाद होने के बाद पेड़ से बांधकर पीट दिया. कई घंटे ये ड्रामा चलता रहा और पुलिस को भनक तक नहीं लगी.

ग्रामीणों के सामने बेबस दिखी पुलिस

घटना की सूचना मीडिया को लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस भी ग्रामीणों के सामने बेबस दिखी. पुलिस कड़ी मशक्कत के बाद युवकों को भीड़ के चंगुल से बचाकर कोतवाली ले गई. मामले पर अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल होने लगा, इसमें दो युवकों को बांधकर उनकी पिटाई की जा रही थी. धीरे-धीरे मामले ने जोर पकड़ लिया और पुलिस भी इसकी खोज खबर में लग गई. डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के कोटिया गांव में रिश्तेदारी आए दो युवकों को गांव के ही एक होटल संचालक से विवाद हो गया. नाराज ग्रामीणों ने दोनों युवकों को पेड़ से बांधकर पिटाई की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. पता चलने पर पुलिस ने दोनों युवकों को ग्रामीणों के चंगुल से निकाल कर कोतवाली ले गई.

ये भी पढ़े: रायबरेली: आज आएगी होगी पंचायत चुनाव की आरक्षण सूची, मंगलवार को नहीं हो सकी थी जारी

अधिकारियों ने साधी चुप्पी

डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के मामले पर अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुए. फोन पर डलमऊ कोतवाल लालचंद्र सरोज ने बताया कि युवक रिश्तेदारी में आए थे. वो चोर नहीं थे. आपसी रंजिश के कारण उनकी पिटाई की गई. फिलहाल दोषी ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच करने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.