ETV Bharat / state

बाइक चोरी मामले में हिस्ट्रीशीटर को ग्रामीणों ने जमकर पीटा - चोरी के आरोप में युवक की पिटाई

रायबरेली जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के तौधकपुर गांव में ग्रामीणों ने चोरी के आरोप में एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया और इलाज के लिए सीएचसी लालगंज भेजा. उसकी हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.

हिस्ट्रीशीटर को ग्रामीणों ने जमकर पीटा
हिस्ट्रीशीटर को ग्रामीणों ने जमकर पीटा
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 10:44 PM IST

रायबरेली : जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के तौधकपुर गांव में ग्रामीणों ने चोरी के आरोप में एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. युवक गांव का ही रहने वाला बताया जा रहा है, जिसका नाम अमित त्रिवेदी है. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अमित को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया और इलाज के लिए सीएचसी लालगंज भेजा. उसकी हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.

जिला अड़पटल के चिकित्सक की मानें तो युवक को हेड इंजरी है और उसकी हालत गंभीर है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अमित हिस्ट्रीशीटर है. गांव में बाइक चोरी के मामले में ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर दी. फिलहाल उसका इलाज कराया जा रहा है.

चोरी के आरोप में युवक की पिटाई

जानकारी के अनुसार जिले की लालगंज कोतवाली क्षेत्र के तौधकपुर गांव में आज अचानक से चीख पुकार मच गई. जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो कुछ गांव वाले अमित त्रिवेदी नाम के युवक की पिटाई कर रहे थे. मामले में जानकारी मिली तो अमित किसी ग्रामीण की बाइक लेकर चला गया था और काफी देर बाद लौटा. इसी बात को लेकर ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया और इलाज के लिए सीएचसी लालगंज भेजा. लेकिन उसकी हालत देख चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. चिकित्सक संतोष सिंह ने बताया कि अमित की हालत गंभीर है, उसका इलाज किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- भाजपा सांसद पर बहू ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- करा सकते हैं मेरी हत्या

मामले पर एसपी श्लोक कुमार ने बताया कि घायल अमित हिस्ट्रीशीटर अपराधी है. गांव में किसी की बाइक चोरी की थी उसी को लेकर मारपीट हुई है. अमित को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रायबरेली : जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के तौधकपुर गांव में ग्रामीणों ने चोरी के आरोप में एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. युवक गांव का ही रहने वाला बताया जा रहा है, जिसका नाम अमित त्रिवेदी है. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अमित को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया और इलाज के लिए सीएचसी लालगंज भेजा. उसकी हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.

जिला अड़पटल के चिकित्सक की मानें तो युवक को हेड इंजरी है और उसकी हालत गंभीर है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अमित हिस्ट्रीशीटर है. गांव में बाइक चोरी के मामले में ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर दी. फिलहाल उसका इलाज कराया जा रहा है.

चोरी के आरोप में युवक की पिटाई

जानकारी के अनुसार जिले की लालगंज कोतवाली क्षेत्र के तौधकपुर गांव में आज अचानक से चीख पुकार मच गई. जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो कुछ गांव वाले अमित त्रिवेदी नाम के युवक की पिटाई कर रहे थे. मामले में जानकारी मिली तो अमित किसी ग्रामीण की बाइक लेकर चला गया था और काफी देर बाद लौटा. इसी बात को लेकर ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया और इलाज के लिए सीएचसी लालगंज भेजा. लेकिन उसकी हालत देख चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. चिकित्सक संतोष सिंह ने बताया कि अमित की हालत गंभीर है, उसका इलाज किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- भाजपा सांसद पर बहू ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- करा सकते हैं मेरी हत्या

मामले पर एसपी श्लोक कुमार ने बताया कि घायल अमित हिस्ट्रीशीटर अपराधी है. गांव में किसी की बाइक चोरी की थी उसी को लेकर मारपीट हुई है. अमित को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.