रायबरेली : पंचायत चुनावों को लेकर गांवों में गहमा-गहमी का माहौल चल रहा है. ग्रामीण चुनाव लड़ने के लिए आरक्षण के तहत सीट बदलाव का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे ही रायबरेली के गौरा ब्लॉक के रसूलपुर धरांवा गांव के सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों ने आज जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में आज तक अनारक्षित महिला सीट नहीं हुई है, जिसके कारण सामान्य वर्ग की महिलाएं जो कि चुनावों में सहभागिता करना चाह रही हैं वो भाग नहीं ले पाती हैं. उन्होंने आरक्षण में मिली भगत के तहत जिला पंचायत राज विभाग पर गंभीर आरोप लगाए और जिलाधिकारी से न्याय की मांग की.
अनारक्षित महिला सीट की मांग को लेकर डीएम ऑफिस पर प्रदर्शन
दअरसल, डलमऊ तहसील के गौरा विकासखंड के रसूलपुर धरांवा गांव की ग्राम सभा की सीट, अनारक्षित महिला सीट के कई सालों से न होने पर ग्राम सभा की सामान्य वर्ग की महिलाएं चुनावों में हिस्सा नहीं ले पा रही हैं. इसी बात को लेकर आज सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित महिला व पुरुषों ने कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय के बाहर पहुंचकर प्रदर्शन किया. जिला पंचायत अधिकारी पर ग्राम सभा की सीट को अनारक्षित महिला सीट न करने का आरोप लगाते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए. उन्होंने जिलाधिकारी से पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की.
इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में बन रहा दुनिया का सबसे ऊंचा 'प्रीलिंग टॉवर'
ग्रामीणों का कहना है कि प्रदेश सरकार महिलाओं की भागीदारी को लेकर तमाम दावे करती है, लेकिन हमारी ग्राम सभा में पिछले कई दशक से महिला सीट न होने के कारण सामान्य वर्ग की महिला चुनावों में सहभागिता नहीं कर पा रहीं हैं. सरकार को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है.