ETV Bharat / state

ग्राम सभा की सीट के आरक्षण से नाराज ग्रामीणों ने डीएम ऑफिस पर किया प्रदर्शन

रायबरेली जिले के गौरा ब्लॉक के रसूलपुर धरांवा गांव के सैकड़ों महिला-पुरुष ने आज जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों की मांग है कि आज तक यहां के ग्रामसभा की सीट अनारक्षित महिला सीट नहीं हुई है. जिसके कारण सामान्य वर्ग की महिलाएं जो चुनाव में सहभागिता करना चाह रहीं हैं, वो नहीं कर पा रही हैं. ग्रामीणों ने पंचायत राज विभाग पर आरोप भी लगाए.

डीएम ऑफिस पर प्रदर्शन
डीएम ऑफिस पर प्रदर्शन
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 12:34 PM IST

रायबरेली : पंचायत चुनावों को लेकर गांवों में गहमा-गहमी का माहौल चल रहा है. ग्रामीण चुनाव लड़ने के लिए आरक्षण के तहत सीट बदलाव का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे ही रायबरेली के गौरा ब्लॉक के रसूलपुर धरांवा गांव के सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों ने आज जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में आज तक अनारक्षित महिला सीट नहीं हुई है, जिसके कारण सामान्य वर्ग की महिलाएं जो कि चुनावों में सहभागिता करना चाह रही हैं वो भाग नहीं ले पाती हैं. उन्होंने आरक्षण में मिली भगत के तहत जिला पंचायत राज विभाग पर गंभीर आरोप लगाए और जिलाधिकारी से न्याय की मांग की.

अनारक्षित महिला सीट की मांग को लेकर डीएम ऑफिस पर प्रदर्शन

दअरसल, डलमऊ तहसील के गौरा विकासखंड के रसूलपुर धरांवा गांव की ग्राम सभा की सीट, अनारक्षित महिला सीट के कई सालों से न होने पर ग्राम सभा की सामान्य वर्ग की महिलाएं चुनावों में हिस्सा नहीं ले पा रही हैं. इसी बात को लेकर आज सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित महिला व पुरुषों ने कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय के बाहर पहुंचकर प्रदर्शन किया. जिला पंचायत अधिकारी पर ग्राम सभा की सीट को अनारक्षित महिला सीट न करने का आरोप लगाते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए. उन्होंने जिलाधिकारी से पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की.

इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में बन रहा दुनिया का सबसे ऊंचा 'प्रीलिंग टॉवर'

ग्रामीणों का कहना है कि प्रदेश सरकार महिलाओं की भागीदारी को लेकर तमाम दावे करती है, लेकिन हमारी ग्राम सभा में पिछले कई दशक से महिला सीट न होने के कारण सामान्य वर्ग की महिला चुनावों में सहभागिता नहीं कर पा रहीं हैं. सरकार को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है.

रायबरेली : पंचायत चुनावों को लेकर गांवों में गहमा-गहमी का माहौल चल रहा है. ग्रामीण चुनाव लड़ने के लिए आरक्षण के तहत सीट बदलाव का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे ही रायबरेली के गौरा ब्लॉक के रसूलपुर धरांवा गांव के सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों ने आज जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में आज तक अनारक्षित महिला सीट नहीं हुई है, जिसके कारण सामान्य वर्ग की महिलाएं जो कि चुनावों में सहभागिता करना चाह रही हैं वो भाग नहीं ले पाती हैं. उन्होंने आरक्षण में मिली भगत के तहत जिला पंचायत राज विभाग पर गंभीर आरोप लगाए और जिलाधिकारी से न्याय की मांग की.

अनारक्षित महिला सीट की मांग को लेकर डीएम ऑफिस पर प्रदर्शन

दअरसल, डलमऊ तहसील के गौरा विकासखंड के रसूलपुर धरांवा गांव की ग्राम सभा की सीट, अनारक्षित महिला सीट के कई सालों से न होने पर ग्राम सभा की सामान्य वर्ग की महिलाएं चुनावों में हिस्सा नहीं ले पा रही हैं. इसी बात को लेकर आज सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित महिला व पुरुषों ने कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय के बाहर पहुंचकर प्रदर्शन किया. जिला पंचायत अधिकारी पर ग्राम सभा की सीट को अनारक्षित महिला सीट न करने का आरोप लगाते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए. उन्होंने जिलाधिकारी से पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की.

इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में बन रहा दुनिया का सबसे ऊंचा 'प्रीलिंग टॉवर'

ग्रामीणों का कहना है कि प्रदेश सरकार महिलाओं की भागीदारी को लेकर तमाम दावे करती है, लेकिन हमारी ग्राम सभा में पिछले कई दशक से महिला सीट न होने के कारण सामान्य वर्ग की महिला चुनावों में सहभागिता नहीं कर पा रहीं हैं. सरकार को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.