रायबरेली: रविवार को कानपुर-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर उन्नाव के सामूहिक दुष्कर्म मामले की पीड़िता की चाची की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. पीड़िता की चाची के अंतिम संस्कार के लिए रायबरेली के जेल में बंद चाचा को पैरोल मिल गई है. हालांकि ये पैरोल कुछ घंटों के लिए ही मिली है.
सड़क हादसे में घायल पीड़िता की हालत नाजुक-
बता दें कि 2017 में उन्नाव के माखी में रहने वाली पीड़िता ने बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उनके भाई पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया था. इस मामले में पीड़िता के पिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. मामले को तूल पकड़ते देख बीजेपी विधायक और उनके भाई के साथ ही कई लोगों को जेल की सलाखों के पीछे जाना पड़ा था.
रविवार को रायबरेली जेल में बंद अपने चाचा से मिलने आ रही पीड़िता की कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. इससे उसकी चाची और मौसी की मौके पर मौत हो गई. पीड़िता और वकील की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. परिजनों की मांग पर प्रशासन ने उच्च न्यायालय के आदेश पर चाचा को पत्नी के अंतिम संस्कार के लिए कुछ घंटों की पैरोल पर रिहा किया है.