रायबरेली: मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में अंडर-14 हॉकी चैंपियनशिप का फाइनल हुआ. फाइनल मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिली. इस मुकाबले में वाराणसी ने रायबरेली की टीम को 1-0 से मात दी. एस्ट्रोटर्फ मैदान पर हुई अंडर-14 हॉकी प्रतियोगिता को लेकर दर्शकों में गजब का उत्साह देखने को मिला. खिलाड़ियों ने हॉकी में अच्छा खेल दिखाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
प्रतियोगिता का शानदार समापन
रायबरेली के जिला क्रीड़ा अधिकारी सर्वेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि राज्य स्तरीय अंडर-14 हॉकी प्रतियोगिता का शानदार समापन हुआ. फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. फाइनल मैच में वाराणसी ने रायबरेली को हराकर जीत दर्ज की. रायबरेली की टीम ने भी अपने खेल से सबका दिल जीता. हॉकी प्रतियोगिता के आयोजन को अभूतपूर्व बताते हुए सर्वेन्द्र सिंह चौहान बताते हैं कि एस्ट्रोटर्फ मैदान पर हुए इस मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिली. हॉकी के खिलाड़ियों की नई पौध तैयार करने में सहायक ऐसे आयोजनों की जमकर तारीफ की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एआरटीओ संदीप जायसवाल ने बताया कि फाइनल मुकाबले में भले ही जीत वाराणसी की हो लेकिन रायबरेली की टीम ने भी बेहतरीन खेल पेश किया.
इसे भी पढ़ें - लखनऊः राजस्व गांवों में खेल के मैदान बनाएगी योगी सरकार, कार्ययोजना बनाने के निर्देश