ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या बोले, इस चुनाव में भी सपा,बसपा और कांग्रेस को लगेगा हार का झटका - UP Nikay Chunav

रायबरेली के बस्तेपुर रामलीला मैदान में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने भाजपा प्रत्याशी शालिनी कनौजिया के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा सभी सीटों पर विजय हासिल करेगी.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या
author img

By

Published : Apr 29, 2023, 5:59 PM IST

रायबरेली: यूपी नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण के लिए सभी पार्टियों द्वारा प्रदेश भर में जोर-शोर से प्रचार प्रसार किया जा रहा है. शनिवार को सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या रायबरेली के बस्तेपुर रामलीला मैदान में भाजपा प्रत्याशी के लिए एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव के परिणाम में सपा,बसपा और कांग्रेस की हार होगी. इसके साथ ही उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर जीत का दावा किया.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या बोले.

रायबरेली में निकाय चुनाव के प्रथम चरण का मतदान 4 मई को होने वाला है. यहां पर नगर पालिका और नगर पंचायत के लिए भाजपा के साथ ही सपा,बसपा और कांग्रेस ने पूरा जोर लगा दिया है. वहीं, भाजपा प्रत्याशी शालिनी कनौजिया के पक्ष में जिले की प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला, स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह, रायबरेली सदर विधायक अदिति सिंह के साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या पहुंचे. इस दौरान डिप्टी सीएम ने बस्तेपुर रामलीला मैदान में एक जनसभा का को संबोधित किया. इस सभा में भारी संख्या में लोग जमा हुए. इस सभा के दौरान रायबरेली जिला प्रशासन ने सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की थी.

जनसभा के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा की ही जीत होगी. साथ ही 2024 के लोकसभा चुनावों में भी प्रदेश की 80 सीटों पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि ये जो वोट है, ये कर्ज है. विकास कर इस कर्ज को चुकाना है. इसके साथ ही उन्होंने नारा दिया कि 13 मई सपा, बसपा और कांग्रेस गई. उन्होंने कहा कि रामपुर की लोकसभा और विधानसभा सीट पर भाजपा की जीत हुई है. इसी तरह पूरे प्रदेश की सीटों पर भाजपा की जीत होगी.

यह भी पढे़ं- Umesh Pal Murder Case : अतीक के बेटे असद का एटीएम इस्तेमाल करने वाला आतिन जाएगा जेल

रायबरेली: यूपी नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण के लिए सभी पार्टियों द्वारा प्रदेश भर में जोर-शोर से प्रचार प्रसार किया जा रहा है. शनिवार को सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या रायबरेली के बस्तेपुर रामलीला मैदान में भाजपा प्रत्याशी के लिए एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव के परिणाम में सपा,बसपा और कांग्रेस की हार होगी. इसके साथ ही उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर जीत का दावा किया.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या बोले.

रायबरेली में निकाय चुनाव के प्रथम चरण का मतदान 4 मई को होने वाला है. यहां पर नगर पालिका और नगर पंचायत के लिए भाजपा के साथ ही सपा,बसपा और कांग्रेस ने पूरा जोर लगा दिया है. वहीं, भाजपा प्रत्याशी शालिनी कनौजिया के पक्ष में जिले की प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला, स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह, रायबरेली सदर विधायक अदिति सिंह के साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या पहुंचे. इस दौरान डिप्टी सीएम ने बस्तेपुर रामलीला मैदान में एक जनसभा का को संबोधित किया. इस सभा में भारी संख्या में लोग जमा हुए. इस सभा के दौरान रायबरेली जिला प्रशासन ने सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की थी.

जनसभा के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा की ही जीत होगी. साथ ही 2024 के लोकसभा चुनावों में भी प्रदेश की 80 सीटों पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि ये जो वोट है, ये कर्ज है. विकास कर इस कर्ज को चुकाना है. इसके साथ ही उन्होंने नारा दिया कि 13 मई सपा, बसपा और कांग्रेस गई. उन्होंने कहा कि रामपुर की लोकसभा और विधानसभा सीट पर भाजपा की जीत हुई है. इसी तरह पूरे प्रदेश की सीटों पर भाजपा की जीत होगी.

यह भी पढे़ं- Umesh Pal Murder Case : अतीक के बेटे असद का एटीएम इस्तेमाल करने वाला आतिन जाएगा जेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.