रायबरेलीः केंद्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी निकाय चुनाव के बाद से सलोन विधानसभा में लगातार जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं. इस विधानसभा में पड़ने वाली तीन नगर पंचायत की सभी सीटें भाजपा हार गई थी. यही कारण है कि सांसद स्मृति ईरानी पंचायत चुनाव के बाद तीसरी बार यहां सोमवार को फिर दो दिवसीय जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंची हैं.
सलोन ब्लॉक क्षेत्र के चक बीबीपुर गांव से जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए राजापुर माफी व सलोन कस्बे में आम लोगों से रूबरू हो रही हैं. इस दौरान स्मृति ईरानी अपने चिरपरिचित अंदाज में अपने लोकसभा क्षेत्र के ग्रामीणों से संवाद करते हुए न केवल उनकी समस्याएं सुन रही हैं, बल्कि साथ चल रहे अधिकारियों को निर्देशित भी कर रही हैं. सोमवार को लगभग 6 गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम करने के बाद कल फिर स्मृति इरानी अपने वोटरों से मिलेंगी. इस मौके पर स्मृति ईरानी ने योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस पर उनको शुभकामनाएं भी दी है.
अमेठी लोकसभा चुनाव से निर्वाचित होने के बाद से केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी लगातार क्षेत्र का दौरा करती रहती है, लेकिन हाल ही में सम्पन्न हुए निकाय चुनावो में उनके संसदीय क्षेत्र की परशदेपुर, नसीराबाद व सलोन नगर पंचायत में भाजपा प्रत्याशियों को मिली हार ने उन्हें इस क्षेत्र में आने पर विवश कर दिया. इसी के चलते वो आज तीसरी बार दो दिवसीय दौरे पर सलोन विधानसभा के कई गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंची और आम लोगों से उनकी शिकायतों को सुनकर उनके निस्तारण का आश्वासन भी दिया. उन्होंने मीडिया के माध्यम से प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं सभी अमेठी वासियों की ओर से दी और प्रदेश के विकास पथ पर इसी तरह आगे बढ़ने व मुख्यमंत्री के दीर्घायु होने की कामना की.
पढ़ेंः केंद्रीय मंत्रि स्मृति ईरानी ने गांव में चौपाल लगाकर सुनीं जनता की समस्याएं