ETV Bharat / state

रायबरेली में पटाखों से दो बहनें झुलसी - raebareli firecrackers

यूपी के रायबरेली में पटाखों से दो बहनें गभीर रूप से झुसल गईं. उनका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है.

रायबरेली में हादसा
रायबरेली में हादसा
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 7:52 PM IST

रायबरेली: रविवार को एक बार फिर पटाखों में विस्फोट होने से दो सगी बहनें गंभीर रूप से झुलस गई. इससे पहले पटाखों में विस्फोट से चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

जानकारी देते ईएमओ.

मामला रायबरेली के जगतपुर थाना क्षेत्र के सराय श्रीबख्श गांव का है. यहां के निवासी रजोले के पड़ोस में शनिवार को वैवाहिक समारोह था. उसमें आतिशबाज की गई थी. खेत में कुछ जले और अधजले पटाखे पड़े हुए थे, जिन्हें रजोले की दो बच्चियां मीनाक्षी और मानसी उठा लाई थीं और उनमें आग लग गई.

पटाखों में विस्फोट होने से दोनों बहने उसकी चपेट में आ गईं और बुरी तरह झुलस गईं. परिजन उन्हें लेकर तत्काल सीएचसी जगतपुर पहुंचे, जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. दोनों के चेहरे और आंखें झुलस गई हैं.

रायबरेली: रविवार को एक बार फिर पटाखों में विस्फोट होने से दो सगी बहनें गंभीर रूप से झुलस गई. इससे पहले पटाखों में विस्फोट से चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

जानकारी देते ईएमओ.

मामला रायबरेली के जगतपुर थाना क्षेत्र के सराय श्रीबख्श गांव का है. यहां के निवासी रजोले के पड़ोस में शनिवार को वैवाहिक समारोह था. उसमें आतिशबाज की गई थी. खेत में कुछ जले और अधजले पटाखे पड़े हुए थे, जिन्हें रजोले की दो बच्चियां मीनाक्षी और मानसी उठा लाई थीं और उनमें आग लग गई.

पटाखों में विस्फोट होने से दोनों बहने उसकी चपेट में आ गईं और बुरी तरह झुलस गईं. परिजन उन्हें लेकर तत्काल सीएचसी जगतपुर पहुंचे, जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. दोनों के चेहरे और आंखें झुलस गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.