ETV Bharat / state

RaeBareli News : तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से दो सगी बहनें व मौसेरे भाई की मौत, एक गंभीर - दो सगी बहनें

यूपी के रायबरेली जिले में सोमवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक पर सवार चार लोग घायल हो गये. सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं एक मासूम का इलाज चल रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 28, 2023, 10:46 AM IST

देखें पूरी खबर

लखनऊ : यूपी के रायबरेली के मिल एरिया थाना क्षेत्र के रायबरेली सुलतानपुर राजमार्ग पर डिघिया गांव के पास सोमवार रात को उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक बाइक को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया, वहीं बाइक सवार एक युवक व दो बच्चियों की मौत हो गई. इस दौरान उनका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

दरअसल, जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र के राही निवासी चंद्रभान के घर पर मांगलिक कार्यक्रम था, जिसमें शामिल होने के लिए अमावां निवासी मौसी की लड़कियां हिमांशी, नैंसी व भाई आर्यन शामिल होने के लिए आये थे. देर रात चंद्रभान उन्हें उनके घर छोड़ने के लिए बाइक से निकला था, जैसे ही उनकी बाइक डिघिया गांव के पास पहुंची पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. टक्कर के बाद चंद्रभान की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं नैंसी, हिमांशी व आर्यन गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां मौजूद चिकित्सक ने चंद्रभान, हिमांशी व नैंसी को मृत घोषित कर दिया और आर्यन की गंभीर हालत देख उसका इलाज शुरू कर दिया.




मिल एरिया थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि 'डिघिया गांव के पास एक बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां एक युवक समेत दो बच्चियों की मौत हो गई. एक युवक घायल है, उसका इलाज किया जा रहा है. परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. चालक ट्रक समेत फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.'

यह भी पढ़ें : नौकरी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म कर बनाया अश्लील वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर ऐंठे 3 लाख रुपये

देखें पूरी खबर

लखनऊ : यूपी के रायबरेली के मिल एरिया थाना क्षेत्र के रायबरेली सुलतानपुर राजमार्ग पर डिघिया गांव के पास सोमवार रात को उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक बाइक को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया, वहीं बाइक सवार एक युवक व दो बच्चियों की मौत हो गई. इस दौरान उनका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

दरअसल, जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र के राही निवासी चंद्रभान के घर पर मांगलिक कार्यक्रम था, जिसमें शामिल होने के लिए अमावां निवासी मौसी की लड़कियां हिमांशी, नैंसी व भाई आर्यन शामिल होने के लिए आये थे. देर रात चंद्रभान उन्हें उनके घर छोड़ने के लिए बाइक से निकला था, जैसे ही उनकी बाइक डिघिया गांव के पास पहुंची पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. टक्कर के बाद चंद्रभान की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं नैंसी, हिमांशी व आर्यन गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां मौजूद चिकित्सक ने चंद्रभान, हिमांशी व नैंसी को मृत घोषित कर दिया और आर्यन की गंभीर हालत देख उसका इलाज शुरू कर दिया.




मिल एरिया थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि 'डिघिया गांव के पास एक बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां एक युवक समेत दो बच्चियों की मौत हो गई. एक युवक घायल है, उसका इलाज किया जा रहा है. परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. चालक ट्रक समेत फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.'

यह भी पढ़ें : नौकरी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म कर बनाया अश्लील वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर ऐंठे 3 लाख रुपये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.