रायबरेली: जनपद में दो और लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिले में अब संक्रमितों की कुल संख्या 69 हो गई है. दोनों संक्रमितों को स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल रेयान इंटरनेशनल स्कूल में बने L-1 कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया है.
खीरों ब्लॉक के गंगा खेड़ा ग्राम पंचायत का 33 वर्षीय युवक मुंबई से लौटा था. युवक का सैंपल लिया गया था. बुधवार को युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. वहीं दूसरा व्यक्ति पाहो का रहने वाला है. संक्रमित कुछ दिन पहले अहमदाबाद से आया था. बुधवार सुबह एसजीपीजीआई लखनऊ से आई रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित पाया गया.
रिपोर्ट आते ही स्वास्थ्य विभाग ने दोनों को रेयान इंटरनेशनल स्कूल में बने कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया. जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या कुल संख्या बढ़कर 69 हो गई है. इनमें से 18 एक्टिव मरीज हैं.