रायबरेलीः बछरांवा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के राजामऊ गांव के पास से दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक अपाचे बाइक व हाल ही में बछरांवा व हरचंदपुर थाना क्षेत्र में हुई लूट की नगदी व जेवरात बरामद किया है. उनके कब्जे से एक तमंचा व कारतूस भी बरामद किया गया है. दोनों शातिर उन्नाव (Unnao) और कानपुर (Kanpur) में वारदातों को अंजाम देने के बाद अन्य जिलों में भाग जाते थे.
पकड़े गए शातिरों के नाम इरफान और पिंटू है. पुलिस के मुताबिक दोनों ने 11 अगस्त को बछरांवा व हरचंदपुर थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ दो वारदातों को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ा दी थी. दोनों ने एक महिला का पर्स और एक शख्स की चेन लूट ली थी. इन दोनों की तलाश में कई थानों की पुलिस लगी थी.
मुखबिर की सूचना पर दोनों को बछरांवा थाना क्षेत्र के राजामऊ गांव के पास से दबोच लिया गया. दोनों के कब्जे से एक अपाचे बाइक, 93 हजार नकदी, सोने की चेन व नाक की कील बरामद की गई थी. पूछताछ में दोनों ने कबूला कि वारदात के बाद वे दूसरे रास्तों से भाग कर अन्य जिलों में पहुंच जाते थे. एसपी ने दोनों को गिरफ्तार करने वाली टीम को पुरस्कृत करने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ेंः Jee advanced result: जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2022 जारी, Jeeadv.ac.in पर देखें
ये भी पढ़ेंः बेसिक शिक्षा विभाग की किताब में मिस प्रिंट, राष्ट्रगान से गायब हुआ उत्कल बंग शब्द