रायबरेली: जनपद में शुक्रवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही चर्चाओं का विषय बन गया. इस वीडियो में एक युवक ने मंदिर के सामने खड़े होकर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया. इसका वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, जिसके बाद एक्शन में आई पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि इस घटना को लेकर क्षेत्र में खासा आक्रोश है.
जानकारी के मुताबिक, मामला शिवगढ़ थाना क्षेत्र (shivgarh police station area) के जगदीशपुर गांव का है, जहां मूल रूप से भदोखर थाना क्षेत्र गांव सरायदामू मजरे भांव निवासी युवक नरेंद्र सैनी शिवगढ़ के जगदीशपुर गांव में रह रहा है. आरोप है कि युवक ने गांव के मन्दिर के सामने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया था, जिसका वीडियो शुक्रवार को वायरल हुआ. इतना ही नहीं वायरल वीडियो में नरेंद्र ने कहा कि मैं बताऊंगा भारत कैसे विश्वगुरु बनेगा. तीसरा विश्वयुद्ध टल जाएगा. गरीबी देश दुनिया से खत्म हो जाएगी, कोई भी जीव हत्या नहीं होगी. एक तरफा राज्य चलेगा. पूरे विश्व में भगवा लहराएगा. दुनिया में एक ही झंडा होगा एक ही नारा होगा, नशामुक्त भारत बनेगा, जातिवाद खत्म हो जाएगा, न कोई राजा होगा न कोई भिखारी होगा. युग परिवर्तन की घड़ी आ गई है.
यह भी पढ़ें- वाराणसी नगर निगम ने बनाया रिकॉर्ड, 8 महीनों में 30 करोड़ से ज्यादा का गृहकर वसूला
वहीं, इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया. इसके बाद जांच पड़ताल कर पुलिस ने युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर उसके खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. दूसरी ओर इस घटना से क्षेत्र के लोगों में खासा आक्रोश है.